पन्ना जिले में दिया जाएगा स्टीविया की खेती का तकनीकी प्रषिक्षण प्रशिक्षण 6 जून को उद्यान रोपणी जनकपुर में
पन्ना 01 जून 18/पन्ना के किसानों की हालात सुधारने तथा कृषकों की आय
दुगनी करने के लिये नवाचार के रूप में स्टीविया की खेती को बढ़ावा देने के
लिये सहायक संचालक उद्यान पन्ना द्वारा 6 जून को सुबह 11 बजे से शासकीय
उद्यान रोपणी जनकपुर में कार्यषाला आयोजित की जा रही है। जिसमें भोपाल से
आये तकनीकी मार्गदर्षक प्रो. श्री ए.के. मुदगल द्वारा स्टीविया की खेती के
बारे में प्रषिक्षण दिया जायेगा।

उन्होंने
बताया कि स्टीविया की खेती साल भर में कभी भी कराई जा सकती है। स्टीविया
की फसल में किसी भी प्रकार का रोग या कीड़ा नही लगता है, इसकी पहली कटाई पौध
रोपण के 03 माह बाद की जाती है तथा शेष कटाईयां 90-90 दिन में की जाती है।
इस प्रकार वर्ष भर में 3 से 4 कटाईयाॅ की जाती है। जिससे लगभग एक वर्ष में
02 टन सूखे पत्ते प्रति एकड़ प्राप्त होते है। इस तरह कृषक पाॅच वर्ष तक
लगातार फसल का लाभ ले सकते है। प्रति वर्ष प्रति एकड़ कृषक 1,40,000/- की आय
प्राप्त कर सकता है। मध्यप्रदेष में स्टीविया की खेती 50 हजार हेक्टयर में
प्रस्तावित है एवं पन्ना जिले में 50 ऐकड़ स्टीविया की खेती प्रस्तावित है।
सहायक संचालक उद्यान पन्ना द्वारा सभी किसान भाईयों से आग्रह है कि इस
प्रषिक्षण में उपस्थित हो कर स्टीविया की खेती के बारे में जानकारी प्राप्त
करें।
समाचार क्रमांक 16-1574
Comments
Post a Comment