गडबडी करने वाले गल्ला व्यापारियों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के निर्देश

पन्ना 01 जून 18/जिले में विभिन्न उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर गेंहू, चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी की जा रही थी। चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी अभी भी जारी है। विगत दिनों यह तथ्य जिला प्रशासन के संज्ञान में आने पर की कुछ व्यक्तियों का अनाज इन खरीदी केन्द्रों के माध्यम से बेचने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसकी जांच के लिए राजस्व, खाद्य एवं मण्डी के अधिकारियों का संयुक्त दल गठित किया गया। उनके द्वारा जांच करने पर श्याम लक्ष्मी अनाज भण्डार, अभय ट्रेडर्स देेवेन्द्रनगर, वर्धमान ट्रेडिंग कम्पनी, पारसनाथ ट्रेडर्स की जांच करने पर इन गल्ला व्यापारियों द्वारा व्यापारिक कारोबार में गडबडी करना पाया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा इन गल्ला व्यापारियों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने तथा अनुज्ञप्ति निरस्त करने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी एवं मण्डी सचिव देवेन्द्रनगर को निर्देश दिए गए हैं। 

इसी प्रकार जिला प्रशासन के संज्ञान में कुछ घुना एवं पुराना अमानक स्तर का गेंहू कुछ समिति प्रबंधकों द्वारा खरीदा जाकर शासकीय हानि पहुंचाने का प्रयास करने की जानकारी आयी। जिस पर कलेक्टर श्री खत्री के निर्देशन में जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, लिपिक एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक पन्ना द्वारा प्रबंधक वेयर हाउस की उपस्थिति में श्री विवेक श्रीवास्तव वेयर हाउस लक्ष्मीपुर में अमानक स्तर के गेंहू से लदे ट्रक की जांच की गयी। जांच प्रतिवेदन के अनुसार श्री देवराज त्रिवेदी समिति प्रबंधक प्राथमिक साख सहकारी समिति पिष्टा के द्वारा अनियमितताएं किया जाना पाया गया। जिस पर श्री देवराज त्रिवेदी समिति प्रबंधक प्राथमिक साख सहकारी समिति पिष्टा तहसील अजयगढ़ के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के लिए श्रीमती रामकन्या कछावा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अजयगढ को निर्देशित किया गया।
समाचार क्रमांक 19-1577

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति