गडबडी करने वाले गल्ला व्यापारियों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के निर्देश

इसी
प्रकार जिला प्रशासन के संज्ञान में कुछ घुना एवं पुराना अमानक स्तर का
गेंहू कुछ समिति प्रबंधकों द्वारा खरीदा जाकर शासकीय हानि पहुंचाने का
प्रयास करने की जानकारी आयी। जिस पर कलेक्टर श्री खत्री के निर्देशन में
जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, लिपिक एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक
पन्ना द्वारा प्रबंधक वेयर हाउस की उपस्थिति में श्री विवेक श्रीवास्तव
वेयर हाउस लक्ष्मीपुर में अमानक स्तर के गेंहू से लदे ट्रक की जांच की गयी।
जांच प्रतिवेदन के अनुसार श्री देवराज त्रिवेदी समिति प्रबंधक प्राथमिक
साख सहकारी समिति पिष्टा के द्वारा अनियमितताएं किया जाना पाया गया। जिस पर
श्री देवराज त्रिवेदी समिति प्रबंधक प्राथमिक साख सहकारी समिति पिष्टा
तहसील अजयगढ़ के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के लिए श्रीमती
रामकन्या कछावा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अजयगढ को निर्देशित किया गया।
समाचार क्रमांक 19-1577
Comments
Post a Comment