“दस्तक अभियान” का प्रथम चरण 14 जून से होगा प्रारंभ
पन्ना 01 जून 18/दस्तक अभियान के प्रथम चरण का आयोजन 14 जून से 31
जुलाई तक किया जायेगा। अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं एकीकृत बाल विकास
सेवाओं के संयुक्त दल (ए.एन.एम.,आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता) द्वारा 5
वर्ष से छोटे उम्र के बच्चों वाले परिवारों के घर पर स्वास्थ्य एवं पोषण
सेवाओं की दस्तक दी जायेगी एवं इस उम्र के बच्चों में प्रायः पाई जाने वाली
बीमारियों की सक्रिय पहचान सुनिश्चित की जायेगी।
दस्तक
अभियान का उद्देश्य है कि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में प्रमुख
बाल्यकालीन बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान द्वारा त्वरित
प्रबंधन ताकि बाल मृत्यु दर में वांछित कमी लाई जा सके। अभियान के दौरान
समुदाय में बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान की जायेगी।
समाचार क्रमांक 11-1570
Comments
Post a Comment