दस्तक अभियान के अन्तर्गत कुल 20074 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

पन्ना 26 जून 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया है कि शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ करने हेतु पन्ना जिले मे 14 जून 2018 से निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार दस्तक अभियान के अंतर्गत ए.एन.एम. के द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य सुविधायें दी जा रही है।
       
    उन्होंने बताया कि 14 जून 2018 से 25 जून 2018 तक जिले के 1162 ग्रामों मे 174 ए.एन.एम. द्वारा 11989 घरों में स्वास्थ्य सेवायें प्रदाय की गई हैं। दस्तक अभियान के अन्तर्गत घर-घर भ्रमण के दौरान कुल 20074 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अभियान के दौरान कुल 54 एनीमिक बच्चों को चिन्हांकित किया गया। जिसमें से कुल 09 बच्चों को जिला चिकित्सालय पन्ना में बी.टी. (ठसववक ज्तंदेनिेपवद ) दिया गया। अभियान के दौरान कुल 77 बच्चे कुपोषित पाये गये जिनमें से 29 बच्चों को एन.आर.सी. केन्द्र मे भर्ती कराया गया। इसी दौरान घर में दस्त रोग से पीडित कुल 256 बच्चों को ओ.आर.एस. के पैकेट एवं जिंक की टेबलेट प्रदाय की गई, एवं गंभीर दस्त रोग से ग्रसित कुल 81 बच्चों को स्वास्थ्य संस्थाओं में भर्ती किया गया। साथ ही अभियान के अन्तर्गत कुल 55 बच्चे निमोनिया से पीडित पाये गये जिनमें से 18 बच्चों को स्वास्थ्य संस्थाओं मे भर्ती किया गया है एवं शेष बच्चों को चिकित्सकों के द्वारा उपचारित किया गया है।

    उन्होंने बताया कि यह गतिविधि लगातार 31 जुलाई 2018 तक संचालित की जावेगी, साथ ही इस अवधि तक जिले में समस्त ऐसे परिवारों मंे दस्तक दी जावेगी जहाॅ 0-5 वर्ष के बच्चे हैं। दस्तक अभियान की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिये जिला स्तर से जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक को अलग-अलग स्थानों में माॅनीटरिंग हेतु भेजा जा रहा है। इसी तारतम्य मेे ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की भी ड्यिूटी अलग-अलग क्षेत्रों मंे माॅनीटरिंग हेतु लगाई गई है।
समाचार क्रमांक 320-1877

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति