नषीले पदार्थो के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया
पन्ना 26 जून 18/प्रत्येक वर्ष दिनांक 26 जून को ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय नषा निवारण‘‘ दिवस के रूप में मनाया जाता है। संचालनालय सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग मध्यप्रदेष भोपाल के आदेषानुसार इस वर्ष भी 26 जून 2018 को जिले में ‘‘नषीले पदार्थों के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस‘‘ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ, गायत्री परिवार के माध्यम से कराया गया। गायत्री परिवार द्वारा ईष्वरीय विष्वविद्यालय, प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी आश्रम के सहयोग से दिनांक 26 जून 2018 को विषाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस संबंध में उप संचालक सामाजिक न्याय श्री अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि विषाल जागरूकता रैली प्रातः 7ः30 बजे स्थानीय पुराने कलेक्ट्रेट से प्रांरभ करते हुये श्री जुगुल किषोर मंदिर तक निकाली गई। रैली के माध्यम से जिले के युवाओं, छात्र, छात्राओं तथा समाज के अन्य वर्गों में तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट, मद्यपान एवं अन्य नषीले पदार्थों, मादक दृव्यों की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये नषामुक्ति जागरूकता संदेष प्रसारित किया गया। रैली में उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण जिला पन्ना श्री अषोक चतुर्वेदी, समस्त गायत्री परिवार, ईष्वरीय विष्वविद्यालय परिवार, समाज के अन्य प्रतिष्ठित नागरिक व समाज सेवी एवं भारी मात्रा में जनसामान्य उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 316-1873
इस संबंध में उप संचालक सामाजिक न्याय श्री अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि विषाल जागरूकता रैली प्रातः 7ः30 बजे स्थानीय पुराने कलेक्ट्रेट से प्रांरभ करते हुये श्री जुगुल किषोर मंदिर तक निकाली गई। रैली के माध्यम से जिले के युवाओं, छात्र, छात्राओं तथा समाज के अन्य वर्गों में तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट, मद्यपान एवं अन्य नषीले पदार्थों, मादक दृव्यों की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये नषामुक्ति जागरूकता संदेष प्रसारित किया गया। रैली में उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण जिला पन्ना श्री अषोक चतुर्वेदी, समस्त गायत्री परिवार, ईष्वरीय विष्वविद्यालय परिवार, समाज के अन्य प्रतिष्ठित नागरिक व समाज सेवी एवं भारी मात्रा में जनसामान्य उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 316-1873
Comments
Post a Comment