सांसद श्री नागेन्द्र की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित शौचालयों के निर्माण के साथ उपयोग के लिए प्रेरित करना भी आवश्यक-श्री सिंह सौभाग्य योजना के अन्तर्गत विद्युतीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए

पन्ना 26 जून 18/सांसद लोकसभा क्षेत्र खजुराहो श्री नागेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया। बैठक मंे सांसद श्री सिंह द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), आयुष्मान भारत योजना एवं प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गयी। इस दौरान विद्युत सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन भी किया गया।

    बैठक में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि शौचालयों के निर्माण के साथ-साथ उपयोग के लिए भी लोगों को प्रेरित करना आवश्यक है। जिसमें शौचालयों को स्वच्छ रखने की जानकारी भी दी जाए। उन्होंने कहा कि जिले की कुछ पंचायतों को चिन्हांकित कर उन्हें स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत शत प्रतिशत खुले से शौच मुक्त करते हुए माॅडल रूप में तैयार किया जाए। इससे अन्य पंचायतों को भी प्रेरणा मिलेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जरूरतमंद पात्र जो योजना के लाभ से वंचित हैं अथवा छूट गए हैं उनका सर्वे कराकर शासन को प्रस्ताव भेजें। जिले के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को शासकीय योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही करने वाले पंचायत स्तरीय कर्मचारियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

    उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है। इससे गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा कवच मिलेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी योजना एवं इसके अन्तर्गत मिलने वाली स्वास्थ्य सहायताओं के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना से कई वर्षो से अंधेरे में जीवन व्यतीत कर रहे परिवारों में रोशनी पहुंच रही है। जिले का कोई भी घर प्रकाशित होने से शेष न रहे। विद्युतीकरण के दौरान बिजली के खम्भे तथा तार सावधानीपूर्वक लगाए जाएं। उन्होंने शत प्रतिशत विद्युतीकरण का कार्य गति के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल को दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि जिले का ऐसा कोई भी क्षेत्र अथवा गांव सौभाग्य योजना के प्रावधानों के तहत नही शामिल हो पा रहा हो तो उसकी जानकारी तैयार कर प्रस्ताव अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। ताकि उन्हें भी विद्युतीकृत कराने के प्रयास किए जा सके।

    इस दौरान बैठक में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि जिले में निगरानी समितियां बनाई गयी है जिनके माध्यम से लोगों को शौचालयों के उपयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इन्हें और सक्रिय करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना एक मात्र ऐसी योजना है जिसके अन्तर्गत एसईसीसी डेटा से प्राप्त पात्रों के नामों में पुनः सर्वे कर संशोधन किया जा सकता है। उन्होंने सीएमएचओ जिला चिकित्सालय को सर्वे का कार्य सावधानीपूर्वक कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में विकासखण्डवार लक्ष्यपूर्ति की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गयी। इसी तरह कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल श्री ओ.पी. सोनी द्वारा जिले में प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, उजाला योजना, के क्रियान्वयन की अद्यतन जानकारी एवं एक जुलाई से लागू होेने वाली मुख्यमंत्री बिल माफी योजना एवं सरल बिल योजना के संबंध में अवगत कराया गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चतुर्वेदी सहित समिति के सदस्यगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 312-1869


Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति