आतंकवाद विरोधी दिवस पर ली गई शपथ
पन्ना 21 मई 18/हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। जिले के समस्त शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालयों में आतंकवाद विरोधी दिवस पर पूर्वान्ह 11 बजे शपथ दिलाई गई। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सभी कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारियों ने शामिल होकर शपथ ग्रहण की। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्ट्रेट परिसर में लगने वाले सभी कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ ग्रहण कराई गई। उन्होंने कहा कि आतंकवाद देश के सामने सबसे बडी चुनौती है। राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त अपराधियों का दमन करने में सहयोग करें।
समाचार क्रमांक 230-1428
Comments
Post a Comment