’’हम छू लेंगे आसमां’’ अभिनव पहल का हुआ शुभारंभ

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस कुशवाहा ने बताया कि योजना के शुभारंभ अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा मुख्यमंत्रीजी से प्रश्न पूछे जाने के लिए फोन इन सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी थी। पन्ना माॅडल स्कूल की होनहार छात्रा कु. शीलू पटेल ने भी मुख्यमंत्रीजी से प्रश्न किया। उसने पूछा कि यदि परिस्थितिवश 12वीं के बाद कोई बच्चा बाहर पढ़ने नही जा पाता तो पन्ना जिले में उच्च शिक्षा के लिए बी.ए./बीएससी के अलावा और कोई विकल्प नही है। उसने यहां उच्च शिक्षा के लिए और सुविधाएं जैसे नर्सिंग काॅलेज, इंजीनियरिंग काॅलेज, मेडिकल काॅलेज आदि उपलब्ध कराने का अनुरोध भी किया।
इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में कार्यक्रम का प्रसारण देखा गया। इस दौरान उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना के प्राचार्य डाॅ. राजकिशोर पाण्डेय, रमसा एपीसी श्रीमती भारती श्रीवास्तव, शा.बा.उमावि देवेन्द्रनगर की प्रभारी प्राचार्य सुश्री मीना मिश्रा, शा.उमावि. बृजपुर के प्रभारी प्राचार्य श्री महेश चन्द्र जैन, वर्चुअल प्रभारी श्री सुरेश कुमार त्रिपाठी, विद्यार्थियों के अभिभावक एवं उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना के व्याख्याता एवं वरिष्ठ अध्यापक उपस्थित रहे। विशेषज्ञ के रूप में भोपाल से प्रशिक्षण प्राप्त कैरियर काउंसलर श्रीमती रागनी नामदेव वरिष्ठ अध्यापक शा.उत्कृष्ट उमावि अजयगढ़, सचिन जोशी अध्यापक उत्कृष्ट उमावि. पन्ना, श्री मनोज कुमार पाठक अध्यापक उत्कृष्ट विद्यालय गुनौर, रोजगार कार्यालय से राकेश कुमार तिवारी एवं भागवतदीन कोरी भी उपस्थित रहे। यह सभी 30 मई तक लगातार इन विद्यार्थियों की काउंसिलिंग करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा की गयी इस पहल को लेकर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में उत्साह देखा गया। उन्हें यह उम्मीद बंधी है कि इसके माध्यम से वे अपनी रूचि व सामथ्र्य के अनुसार कैरियर का चयन कर अपने जीवन को सही दिशा दे सकेंगे।
समाचार क्रमांक 240-1438
Comments
Post a Comment