दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि आज

पन्ना 21 मई 18/कार्यालय जिला शिक्षा केन्द पन्ना में 15 मई 2018 को जिला जेण्डर कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें सर्वशिक्षा अभियान अन्तर्गत जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास एवं बालिका छात्रावासों में रिक्त हो रहे वार्डन के पदों के विरूद्ध वार्डन पद पर प्रतिनियुक्ति/अतिरिक्त प्रभार हेतु प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर वरीयता क्रम निर्धारित कर अनन्तिम सूची तैयार की गयी। तैयार की गयी अनन्तिम सूची को जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना के सूचना पटल पर दावा-आपत्ति हेतु चस्पा किया गया है। 

जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने कहा है कि अनन्तिम सूची में दर्ज जिन अभ्यर्थियों को आपत्ति है वे अपना दावा-आपत्ति 22 जून 2018 तक कार्यालयीन समय में जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित अवधि उपरांत कोई आपत्ति मान्य नही होगा। 
समाचार क्रमांक 232-1430

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति