सर्किट हाउस पन्ना में दो दिवसीय बैंच आयोजित दो दिवसीय बैंच में 19 प्रकरणों पर हुई सुनवाई, 8 प्रकरण नस्तीबद्ध

उन्होंने बताया कि 18 मई 2018 की बैंच में 29 प्रकरण रखे गए थे जिनमें 10 प्रकरणों पर सुनवाई की गयी 5 प्रकरण नस्तीबद्ध किए गए। शेष 5 प्रकरणों की जांच पुनः पुलिस अधीक्षक पन्ना से कराने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर श्रीमती अनीता राय निज सचिव, श्रीमती अंजू सिंह बघेल, श्रीमती मधुबाला चतुर्वेदी निज सचिव, श्रीमती संध्या सुमन राय, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत, श्रीमती करूणा अवस्थी पर्यवेक्षक परियोजना पन्ना ग्रामीण, अंजली गुप्ता पर्यवेक्षक पन्ना शहरी, विमला शुक्ला पर्यवेक्षक गुनौर आदि उपस्थित रही। बैंच के दौरान उप सहयोगी कार्यकर्ता आईसीपीएस दिवाकर चैबे, गौरव चंसौरिया, आशीष शर्मा, पवन साहू बाल संरक्षण अधिकारी, बृजेश गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 235-1433
Comments
Post a Comment