सर्किट हाउस पन्ना में दो दिवसीय बैंच आयोजित दो दिवसीय बैंच में 19 प्रकरणों पर हुई सुनवाई, 8 प्रकरण नस्तीबद्ध

पन्ना 21 मई 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पन्ना ने बताया है कि गत दिवस सर्किट हाउस पन्ना में राज्य महिला आयोग भोपाल की तरफ से 2 दिवसीय बैंच का आयोजन किया गया। जिसमें राज्यमंत्री श्रीमती संध्या सुमन राय व मंत्री अंजूर सिंह बघेल गंभीर अपराधिक प्रकरणों पर सुनवाई की गयी। दिनांक 17 मई 2018 को बैंच में 32 प्रकरण रखे गए थे। जिसमें 9 प्रकरण पर सुनवाई की गयी और 3 प्रकरण नस्तीबद्ध किए गए। 

उन्होंने बताया कि 18 मई 2018 की बैंच में 29 प्रकरण रखे गए थे जिनमें 10 प्रकरणों पर सुनवाई की गयी 5 प्रकरण नस्तीबद्ध किए गए। शेष 5 प्रकरणों की जांच पुनः पुलिस अधीक्षक पन्ना से कराने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर श्रीमती अनीता राय निज सचिव, श्रीमती अंजू सिंह बघेल, श्रीमती मधुबाला चतुर्वेदी निज सचिव, श्रीमती संध्या सुमन राय, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत, श्रीमती करूणा अवस्थी पर्यवेक्षक परियोजना पन्ना ग्रामीण, अंजली गुप्ता पर्यवेक्षक पन्ना शहरी, विमला शुक्ला पर्यवेक्षक गुनौर आदि उपस्थित रही। बैंच के दौरान उप सहयोगी कार्यकर्ता आईसीपीएस दिवाकर चैबे, गौरव चंसौरिया, आशीष शर्मा, पवन साहू बाल संरक्षण अधिकारी, बृजेश गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 
समाचार क्रमांक 235-1433

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति