अब युवाअ¨ं क¨ उनकी य¨ग्यतानुसार मिलेगा र¨जगार ’’माय एमपी र¨जगार प¨र्टल लांच’’

पन्ना 21 मई 18/विद्यार्थियों को कैरियर विकल्पों एवं संभावाआंे के संबंध में मार्गदर्शन एवं काउंसिलिंग सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 21 मई 2018 को ’’
हम छू लेंगे आसमां’’ योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान द्वारा भोपाल के टी.टी. नगर माॅडल स्कूल से किया गया। इस अवसर पर युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ’’माय एमपी र¨जगार प¨र्टल’’ भी लांच किया गया है। यह प¨र्टल युवाअ¨ं क¨ उनकी शैक्षणिक य¨ग्यता, क्षमता एवं रुचि के अनुसार र¨जगार उपलब्ध करवाने तथा निय¨जक क¨ अपने व्यवसाय की जरूरत के अनुसार य¨ग्य उम्मीदवार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परिपूर्ण है। युवा सशक्तिकरण मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश क©शल विकास एवं र¨जगार निर्माण ब¨र्ड द्वारा यह प¨र्टल तैयार किया गया है।

इस प¨र्टल के माध्यम से युवक अपनी य¨ग्यतानुसार स्वयं की प्र¨फाइल क¨ प¨र्टल पर रजिस्टर कर र¨जगार खाता ख¨ल सकेगा। प¨र्टल के माध्यम से वह अपनी पसंद के र¨जगार की जगह, कार्य-क्षेत्र, सेक्टर एवं जाॅब र¨ल का निर्धारण कर सकता है। प्र¨फाइल एकाउंट में सर्च करने पर उसे मालूम ह¨ सकेगा कि उसकी रुचि अ©र य¨ग्यता के आधार पर र¨जगार देने वाले कितने निय¨जक एवं कितने पद उपलब्ध हैं। आॅनलाइन ही इन कम्पनिय¨ं में न©करी के लिये आवेदन भी कर सकेंगे।

र¨जगार एकाउंट में दी गई जानकारी क¨ आॅनलाइन अपडेट किया जा सकेगा अ©र न©करी मिलने के बाद नई न©करी के लिये भी र¨जगार एकाउंट का उपय¨ग कर सकेगा। निय¨जक कम्पनी भी इस प¨र्टल पर निःशुल्क निय¨जक खाता ख¨ल सकती है। खाते में वह उसके यहाँ न©करी के लिये जरूरी य¨ग्यता, प्रशिक्षण आदि की जानकारी रखेगा। जैसे ही निय¨जक जाॅब र¨ल/स्किल सेट अपडेट करेगा, वैसे ही प¨र्टल निय¨जक के समक्ष जाॅब प्राप्त करने वाल¨ं की लिस्ट एवं प्र¨फाइल उपलब्ध करवा देगा। प¨र्टल के माध्यम से ही निय¨जक आवेदन आमंत्रित कर आवेदक क¨ इंटरव्यू के लिये बुला सकेगा। 


प¨र्टल की विशेषताएँ

युवाअ¨ं के लिये - युवाअ¨ं क¨ प¨र्टल पर स्वतः रजिस्ट्रेशन, जाॅब प्रीफरेंस क¨ अपडेट करने, निय¨क्ता की जानकारी, सेक्टर एवं जाॅब र¨ल के आधार पर उपलब्ध आॅनलाइन आवेदन की सुविधा मिलेगी। इंटरव्यू एवं जाॅब-फेयर की जानकारी रजिस्टर्ड ई-मेल एवं म¨बाइल पर प्राप्त की जा सकेगी।

निय¨जक के लिये - निय¨जक¨ं क¨ प¨र्टल पर स्वतः रजिस्ट्रेशन, सेक्टर एवं जाॅब र¨ल्स क¨ अपडेट करने अ©र इसी के आधार पर डिमांड क¨ प¨र्टल पर अपल¨ड करने की सुविधा ह¨गी। डिमांड के आधार पर य¨ग्य आवेदक¨ं की सूची उपलब्ध ह¨ सकेगी। मैच-मेकिंग के माध्यम से निय¨जक कम्पनिय¨ं अ©र र¨जगार के इच्छुक युवाअ¨ं क¨ नजदीक लाने का प्रयास, ’’माय एमपी र¨जगार प¨र्टल’’ के माध्यम से किया गया है।
समाचार क्रमांक 238-1436

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति