डाईट पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

कार्यक्रम में श्री तिवारी ने विधि की जानकारी उपस्थित छात्र-छात्राओं को देते हुए कहा कि छात्रों को विधि की विभिन्न धाराओं की जानकारी का ज्ञान होना अतिआवश्यक है ताकि वह समाज में एक संदेश के रूप में जनसमुदाय को समझाइस कर सकें। उन्होंने मोटर दुर्घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि वाहन चलाते समय लायसेन्स एवं बीमा का होना अनिवार्य है एवं उन्होंने बच्चों को हिदायत देते हुए कहा कि वह साइबर अपराध से बचने का प्रयास करें। अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने महिलाओं के संबंध में भरण-पोषण एवं घरेलु हिंसा अधिनियमों की जानकारी प्रदान की।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीलानी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संविधान के मौलिक कत्र्तव्यों एवं अधिकारों की जानकारी दी। छात्र-छात्राओं को समानता, सद्भावना के बारे में बताया तथा एफआईआर एवं एनसीआर के संबंध में भी जानकारी दी। श्री आशीष बोस समाज सेवी पीएलव्ही ने कहा कि तथ्यों की भूल क्षम्य है लेकिन अपराध की भूल क्षम्य नही है, उन्होंने बच्चों से कहा कि वह साइबर क्राइम जैसे अपराधों में संलग्न न रहे। श्री आर.पी. भटनागर प्राचार्य डाइट द्वारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत एवं कार्यक्रम उपरांत आभार प्रकट किया।
समाचार क्रमांक 105-1304
Comments
Post a Comment