
पन्ना 11 मई 18/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के परिपेक्ष्य में कमिश्नर महोदय द्वारा ब्मतजपपिबंजपवद च्तवहतंउउम थ्वत म्त्व्े ंदक ।म्त्व्े का मूल्यांकन टेस्ट 14 मई 2018 को प्रातः 11 बजे से सहोद्रा राय पाॅलटेक्निक महाविद्यालय सागर में आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पन्ना, पवई एवं गुनौर तथा तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पन्ना, अजयगढ़, पवई, शाहनगर, रैपुरा, गुनौर, अमानगंज तथा देवेन्द्रनगर को निर्देश दिए हैं कि 14 मई 2018 को प्रातः 11 बजे सहोद्रा राय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय सागर में आयोजित मूल्यांकन टेस्ट में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 107-1306
Comments
Post a Comment