लापरवाह आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी समूह के अनुबंध समाप्ति की भी कार्यवाही की जाएगी

पन्ना 11 मई 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एंव बाल विकास विभाग श्री भरत सिंह राजपूत द्वारा पवई परियोजना अन्तर्गत लापरवाह 2 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 10 मई को उनके द्वारा पवई बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत विभिन्न आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया था। जिसमें ग्राम टिकरिया के आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक एक एंव दो बंद पाए गए। साथ ही ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि आंगनवाडी में स्व-सहायता समूहों द्वारा भोजन एवं नास्ते का वितरण नही किया जाता है। आंगनवाडी प्रायः बंद रहती है।

    उन्होंने बताया कि आंगनवाडी केन्द्रों में मुनगे से सुपोषण अभियान अन्तर्गत तैयार किए गए पौधे भी सूखे पाए गए। ग्रामवासियों द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों से महिला बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओें का लाभ न मिलने की जानकारी दी गयी। जिसके चलते जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा टिकरिया आंगनवाडी केन्द्र एक की कार्यकर्ता श्रीमती राधा प्रजापति एंव केन्द्र 2 की कार्यकर्ता श्रीमती मीना को सेवा से पृथक किए जाने का नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित स्व-सहायता समूहों के अनुबंध समाप्ति की कार्यवाही भी शीघ्र की जाएगी।
समाचार क्रमांक 110-1309

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति