किसान¨ं क¨ सहायता देने के लिये बना 1000 कर¨ड़ का स्थिरीकरण क¨ष

पन्ना 11 मई 18/प्रदेश में किसान¨ं क¨ सहायता प्रदान करने के लिये किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा 1000 कर¨ड़ रूपये की राशि से ’’मध्यप्रदेश मूल्य स्थिरीकरण क¨ष’’ बनाया गया है। इस संबंध में संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस क¨ष से किसान¨ं क¨ कृषि उत्पादन के बाजार मूल्य में गिरावट आने पर आर्थिक मदद पहुँचायी जा रही है।

प्रदेश में कृषि क्षेत्र की समस्याअ¨ं अ©र न्यूनतम समर्थन मूल्य के संबंध में सिफारिश देने के लिये मध्यप्रदेश कृषि लागत अ©र विपणन आय¨ग गठन किया गया है। यह आय¨ग वर्ष के तीन फसल म©सम के पूर्व अपनी रिप¨र्ट देगा।

आय¨ग में कृषि विशेषज्ञ¨ं, कृषि अर्थशास्त्रिय¨ं अ©र प्रगतिशील किसान¨ं क¨ सदस्य बनाया गया है। यह आय¨ग मण्डी अधिनियम, कांट्रेक्ट फार्मिंग अ©र उद्यानिकी फसल¨ं के संबंध में भी राज्य सरकार क¨ अनुशंसाएँ देगा।
समाचार क्रमांक 112-1311


Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति