ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ
पन्ना 08 मई 18/खेल और युवा कल्याण विभाग पन्ना द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 7 मई 2018 को नजरबाग स्टेडियम पन्ना में किया गया। जिसमें विभिन्न खेलों के लगभग 130 खिलाडी उपस्थित रहे। शिविर के शुभारंभ के अवसर पर डाॅ. प्रदीप आस्टेया जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी पन्ना, श्रीमती अंजली श्रीवास्तव क्रीडा अधिकारी शिक्षा विभाग पन्ना, श्रीमती श्रृष्टि श्रीवास्तव पी.टी.आई आरपी. क्र.-2 तथा अन्य पीटीआई/विभागीय खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे। इस दौरान खिलाडियों को उनके खेल से संबंधित प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया गया जो निरंतर 22 जून 2018 तक चलेगा।
समाचार क्रमांक 73-1272
Comments
Post a Comment