घर में शौचालय न पाए जाने पर शिक्षक के विरूद्ध होगी कार्यवाही
पन्ना 08 मई 18/स्वच्छ भारत मिशन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। शिक्षक समाज एवं छात्रों के लिए आदर्श होता है। अगर वह खुले में शौच जाता है तो इससे समाज में एक गलत संदेश प्रसारित होता है। अभी भी टीम भ्रमण के दौरान कुछ शिक्षकों के यहां शौचालय होना नही पाया गया है, जो अत्यंत आपत्तिजनक है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि सभी विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र को जनशिक्षा केन्द्रवार ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। यह सूची 11 मई तक जिला शिक्षा केन्द्र में प्रस्तुत करना अनिवार्य है। प्रत्येक शिक्षक से इस आशय का प्रमाण पत्र भी जनशिक्षकों द्वारा प्राप्त किया जाएगा। इसके बाद भी यदि टीम भ्रमण के दौरान किसी टीम द्वारा शिक्षक के घर में शौचालय होना नही पाया जाता है तो संबंधित शिक्षक के साथ-साथ जनशिक्षक पर भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक को स्कूल चले हम अभियान के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार-प्रसार करने तथा प्रत्येक ग्राम में स्वच्छता चैपाल/रैली का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 70-1268
समाचार क्रमांक 70-1268
Comments
Post a Comment