जिले में प्रारंभ होंगे आधार पंजीयन के 10 नये केन्द्र सभी विकासखण्ड मुख्यालय एवं तहसील कार्यालयों में होंगे संचालित

पन्ना 08 मई 18/भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत जिले में आधार पंजीयन के 10 नये केन्द्र प्रारंभ किए जाएंगे। इन केन्द्रों का संचालन शासकीय परिसर/भवन में स्थापित करते हुए जिला ई-गवर्नेन्स सोसायटी के माध्यम से किया जाएगा। जिसके तहत जिले में आधार पंजीयन के प्रभावी क्रियान्वयन एवं शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं में आधार कार्ड की भावी उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालय एवं तहसील कार्यालयों में आधार पंजीयन केन्द्रों का संचालन किया जाएगा।

    इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स श्री पुष्पेन्द्र तिवारी ने बताया कि इन केन्द्रों में आमजन निःशुल्क आधार पंजीयन करा सकते हैं। साथ ही भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा निर्धारित सेवा शुल्क देकर आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करा सकते हैं। यह 10 केन्द्र जनपद पंचायत कार्यालय पन्ना, अजयगढ़, गुनौर, पवई तथा शाहनगर एवं तहसील कार्यालय पन्ना, देवेन्द्रनगर, सिमरिया, अमानगंज तथा रैपुरा में संचालित किए जाएंगे।
समाचार क्रमांक 69-1267

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति