जिले में प्रारंभ होंगे आधार पंजीयन के 10 नये केन्द्र सभी विकासखण्ड मुख्यालय एवं तहसील कार्यालयों में होंगे संचालित

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स श्री पुष्पेन्द्र तिवारी ने बताया कि इन केन्द्रों में आमजन निःशुल्क आधार पंजीयन करा सकते हैं। साथ ही भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा निर्धारित सेवा शुल्क देकर आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करा सकते हैं। यह 10 केन्द्र जनपद पंचायत कार्यालय पन्ना, अजयगढ़, गुनौर, पवई तथा शाहनगर एवं तहसील कार्यालय पन्ना, देवेन्द्रनगर, सिमरिया, अमानगंज तथा रैपुरा में संचालित किए जाएंगे।
समाचार क्रमांक 69-1267
Comments
Post a Comment