जिला कार्यालय में आंतरित परिवाद समिति गठित

पन्ना 08 मई 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया कि आयुक्त महिला सशक्तिकरण के निर्देशानुसार कार्यस्थलों में महिलाओं का लैगिंक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के अन्तर्गत जिला कार्यालय में आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया गया है। जिसमें श्रीमती नीलम भारतीय सहायक गे्रड-3 कलेक्ट्रेट पन्ना को नोडल अधिकारी बनाया गया है। श्रीमती वंदना प्रजापति एवं श्रीमती सरोज प्रजापति सहायक गे्रड-3 कलेक्ट्रेट पन्ना इसके शासकीय सदस्य होंगे। जबकि श्री आशीष बोस को अशासकीय संस्थागत सदस्य बनाया गया है।
समाचार क्रमांक 72-1270

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

उषा किरण योजना संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण 23 एवं 24 को

सीएम हेल्पलाईन में शिकायतों को स्पेशल क्लोज करने की नई सुविधा