कलेक्टर ने सुनी 113 आवेदकों की समस्याएं

विभिन्न प्रकरणों में कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर भी चर्चा की गयी। प्रकरण दर्ज कराते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को उपखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक सप्ताह समय-सीमा बैठक में इन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जाती है। कलेक्टर के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों के आवेदन परिसर मंे सीढियों के नीचे स्थापित काउंटर के माध्यम से लिए जा रहे हैं। उन्होंने खण्ड स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को भी सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी, एसडीएम पन्ना श्री विनय द्विवेदी, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स पुष्पेन्द्र तिवारी सहित अन्य सभी कार्यालय प्रमुखों ने भी आवेदनों पर सुनवाई की। इस दौरान जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा जनसुनवाई के लिए आए लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधी प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया।
समाचार क्रमांक 62-1260
Comments
Post a Comment