पांच केन्द्रों में बनाए जा रहे आरटीई के तहत प्रवेशित बच्चों के आधार नये केन्द्र 25 मई से होंगे प्रारंभ नवीन आधार पंजीयन पूरी तरह निःशुल्क है

पन्ना 22 मई 18/अशासकीय शालाओं में आरटीई (शिक्षा का अधिकार) के तहत प्रवेशित बच्चों के आधार बनाने एवं सत्यापन का कार्य जिले के 5 केन्द्रों से सम्पादित किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया है कि इन केन्द्रों में लोक सेवा केन्द्र अजयगढ़, तहसील कार्यालय पन्ना एवं सिमरिया तथा जनपद कार्यालय शाहनगर एवं पवई शामिल हैं।

    उन्होंने बताया कि इनके अलावा देवेन्द्रनगर, गुनौर, अमानगंज एवं रैपुरा के केन्द्रों का संचालन भी 25 मई 2018 से प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों के आधार पंजीयन के संबंध में शासन द्वारा शुल्क निर्धारित कर दी गयी है। जिसके अनुसार नवीन आधार पंजीयन के लिए कोई शुल्क देय नही होगा। जबकि आधार में डेमोग्राफिक संशोधन तथा बायोमेट्रिक अपडेशन, डेमोग्राफिक एवं बायोमेट्रिक अपडेशन के लिए 25-25 रूपये की शुल्क निर्धारित की गयी है। इसी तरह आधार कलर प्रिंट आउट (ए-4) के लिए 20 रूपये, आधार ब्लैक एण्ड व्हाइट प्रिंट हाउस (ए-4) के लिए 10 रूपये तथा आधार पीव्हीसी कार्ड प्रिंट के लिए 30 रूपये की शुल्क निर्धारित की गयी है। उन्होंने समस्त अशासकीय शालाओं को निर्देश देते हुए कहा है कि शासन द्वारा निर्धारित शुल्क के आधार पर संचालित केन्द्रों के माध्यम से आधार अपडेशन का कार्य प्राथमिकता के साथ सम्पादित कराएं। जिन शालाओं के आधार सत्यापन का कार्य 50 प्रतिशत पूर्ण हो गया है वे फीस प्रतिपूर्ति के लिए प्रस्ताव नोडल अधिकारी को अग्रेषित करें जिससे फीस प्रतिपूर्ति की कार्यवाही की जा सके।
समाचार क्रमांक 255-1453

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति