खिलाड़ियों के लिए खेलवृत्ति आवेदन 5 जून तक

जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया है कि खेलवृत्ति का उद्देश्य राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पदक विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत कर प्रदेश के खेल और युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, खेल संघ संस्थाओ एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के खिलाडियों को प्रोत्साहित करना है।
उन्होंने बताया कि खेलवृत्ति वाले वर्ष में 01 अप्रैल 2018 को खिलाडी की आयु 19 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए तथा खिलाडी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। खेलवृत्ति वाले वर्ष मंे आवेदन की विगत वर्ष के 01 अप्रैल से वर्तमान वर्ष के 31 मार्च अर्थात वित्तीय वर्ष की खेल उपलब्धियों की गणना की जाएगी। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय महिला एवं ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण/रजत/कांस्य/पदक प्राप्त किया हो, वरीयता राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित करने वाले खिलाडियों को दी जाएगी। खेलवृत्ति खेल और युवा कल्याण विभाग म0प्र0 शासन द्वारा मान्यता प्राप्त खेलों में ही दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि खेल छात्रावास में चयनित खिलाडी एवं अन्य संस्था में खेलवृत्ति प्राप्त करने वाले खिलाडियों को खेलवृत्ति की पात्रता नही होगी। व्यक्तिगत विद्या में स्वर्ण पदक के लिए 600 रूपये प्रतिमाह, रजत पदक के लिए 500 रूपये प्रतिमाह एवं कांस्य पदक के लिए 400 रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। दलीय विद्या में 400 रूपये प्रतिमाह, 300 रूपये प्रतिमाह एवं 250 रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।
समाचार क्रमांक 243-1441
खेल और युवा कल्याण विभाग पन्ना द्वारा पात्र खिलाडियों के आवेदन पत्र वर्ष 2018-19 के लिए खेलवृत्ति हेतु आमंत्रित किए जाते हैं। पात्र खिलाडियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र पर एवं अन्य आवश्यक सहपत्रों सहित इस कार्यालय में 5 जून 2018 तक प्राप्त होना चाहिए। संबंधित खिलाडी को एक शपथ पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना होगा। शपथ पत्र में उल्लेख करना होगा कि किसी विद्यालय/महाविद्यालय अथवा खेलकूद संस्थान से इसके पूर्व कोई खेलवृत्ति प्राप्त नही हुई है।
Comments
Post a Comment