जनसुनवाई-मौके पर मिला भवन प्रमाण पत्र
पन्ना 22 मई 18/पन्ना नगर के आगरा मोहल्ला के निवासी श्री शहजाद खाॅं द्वारा आगरा मोहल्ला स्थित उनके पिता श्री पीर खाॅं के नाम से दर्ज भवन का प्रमाण पत्र प्रदाय करने के लिए जनसुनवाई में आवेदन किया गया था। जिसका तत्काल निराकरण करते हुए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान ही कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा आवेदक के साथ आयी उनकी पत्नी को भवन प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।
समाचार क्रमांक 253-1451
समाचार क्रमांक 253-1451
Comments
Post a Comment