मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण-2018 प्रेक्षक एवं सम्पर्क अधिकारी नियुक्त
पन्ना 22 मई 18/मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा श्री राजासिंह परिहार सेवानिवृत्त रा.प्र.से. 146 वायसराय पार्क बावडिया कला भोपाल को पन्ना जिले में नगरीय निकायों/पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2018 के पर्यवेक्षण के लिए पे्रक्षक नियुक्त किया गया है। इनका मोबाइल नम्बर 9406621016 है। श्री परिहार दिनांक 23 मई 2018 से 28 मई 2018 तक जिले के भ्रमण पर रहेंगे। कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा प्रेक्षक श्री परिहार के साथ श्री विमल श्रीवास्तव सहायक यंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना को सम्पर्क अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
समाचार क्रमांक 252-1450
समाचार क्रमांक 252-1450
Comments
Post a Comment