नगरीय निकायों/पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण प्रशिक्षण 26 मई को आयोजित करने के निर्देश
पन्ना 22 मई 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन पन्ना ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य कार्यपलन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं खण्ड पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण वर्ष 2018 के कार्यक्रम का अवलोकन करें। जिसमें दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिए प्राधिकृत कर्मचारियों का द्वितीय प्रशिक्षण एवं उन्हें आवश्यक सामग्री प्रदाय करना तथा दावा आपत्ति केन्द्रों के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त अधिकारियों का प्रशिक्षण 24 मई से 28 मई के मध्य आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक जनपद एवं नगरीय निकाय कार्यालय में 26 मई 2018 को दोपहर 12 बजे से प्रशिक्षण आयोजित किए जाएं। नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारियों को प्रशिक्षण में उपस्थित होने हेतु तत्काल निर्देश जारी करें। इस कार्यालय द्वारा पूर्व में मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति की गयी थी जिन्हें भी प्रशिक्षण दिनांक, स्थान एवं समय की सूचना व्यक्तिशः तामील कराकर प्रशिक्षण आयोजित करें। आयोजित प्रशिक्षण के फोटोग्राफ एवं उपस्थिति पंजी की प्रति इस कार्यालय के ईमेल कमवचंददंसम/हउंपसण्बवउ पर 26 मई 2018 को शाम 5 बजे तक भेजें।
उन्होंने बताया है कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक इसी अवधि में पन्ना जिले के भ्रमण पर रहेंगे एवं वे भी प्रशिक्षण का निरीक्षण करेंगे।
समाचार क्रमांक 246-1444
Comments
Post a Comment