विक्रय में दुरूपयोग रोकने भण्डारित चना, मसूर एवं सरसों की निकासी पर रोक

पन्ना 22 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा रबी विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन उपार्जन योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए जिले में पदस्थ सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भण्डारण संबंधी लेखों, रिकार्ड एवं दस्तावेजों के परीक्षण के लिए अधिकृत कर दिया गया है। इसके साथ ही परीक्षण अवधि तक चना, मसूर एवं सरसों (कृषकों के भण्डारित चना, मसूर एवं सरसों को छोड़कर) की निकासी पर रोक लगा दी गयी है। अतिआवश्यक होेने पर कलेक्टर की पूर्व अनुमति के बाद भण्डारित स्कंध की निकासी की जा सकेगी।

    समय-समय पर व्यापारियों द्वारा समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत मंडियों के माध्यम से विक्रय में दुरूपयोग की घटनाएं ध्यान में लायी गयी है। इस संबंध में कलेक्टर श्री खत्री ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सघन मानीटरिंग करते हुए ऐसे व्यापारियों द्वारा कृषकों के हितों के विरूद्ध की जा रही गतिविधियों को अनिवार्य रूप से रोकने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 249-1447

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति