मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन से लाभान्वित हुए जिले के किसान भाई जिला स्तरीय किसान सम्मेलन के साथ सभी मण्डियों में भी दिखाया गया सीधा प्रसारण
पन्ना 16 अप्रैल 18/मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत पिछले वर्ष गेंहू एवं धान का विक्रय करने वाले कृषकों को 200 रूपये प्रति क्विंटल के मान से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदाय करने हेतु प्रदेशभर के साथ-साथ जिले में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश स्तरीय प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के मुख्य आतिथ्य में शाजापुर जिले में सम्पन्न हुआ। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ जिले की सभी कृषि उपज मण्डियों में भी प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गयी। उद्बोधन में मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न किसान हितैषी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। जिसका लाभ जिले के किसान भाईयों ने भी उठाया।
समाचार क्रमांक 144-1062
समाचार क्रमांक 144-1062
Comments
Post a Comment