कलेक्टर ने की केन्द्रवार उपार्जन की समीक्षा
कलेक्टर ने की केन्द्रवार उपार्जन की समीक्षा
समय पर उठाव न होने के लिए नागरिक आपूर्ति निगम पर की नाराजगी व्यक्त की |
पन्ना 15 अप्रैल 2017/ कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा केन्द्रवार उपार्जन की समीक्षा के लिए संबंधित विभागों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने समर्थन मूल्य पर चना, मसूर, सरसों की खरीदी एवं उपार्जन केन्द्रों में आवश्यक व्यवास्थाओं की वस्तुस्थिति के संबंध में मण्डीवार एवं उपार्जन केन्द्रवार विस्तृत समीक्ष की। उन्होेंने उपार्जन केन्द्रों से उपज का उठाव समय पर न होने के लिए जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम पर सख्त नाराजगी व्यक्त की तथा समय पर उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कृषि उपज मण्डी पन्ना अंतर्गत अहिरगवां एवं सिलधरा समिति एवं कृषि उपज मण्डी पवई के अंतर्गत बडखेरा समिति के माध्यम से अभी भी खरीदी प्राप्त नहीं हो रही है। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने इन केन्द्रों पर भी शीघ्र खरीदी प्रारंभ कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन कृषकों को उपार्जन केन्द्रों द्वारा एसएमएस किये गए हैं, उनकी सुविधा के लिए एसएमएस के संबंध में उन्हें दूरभाष पर भी अवगत कराया जाए। उन्होंने किसानों से चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन के लिए 4 दिन पहले एसएमएस करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ताकि कृषकों को अपनी उपज विक्रय करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
कलेक्टर ने कहा कि बिना एसएमएस के विक्रय करने आए किसानों से खरीदी न की जाए। दिनांक 16 अप्रैल से एसएमएस के माध्यम से निर्धारित तिथि पर ही उपज की तौल करना सुनिश्चित करें। यदि किसान एसएमएस द्वारा निर्धारित तिथि पर विक्रय करने नहीं आ पाते है | तो उन्हें एसएमएस के माध्यम से उपज का विक्रय करने के लिए तत्काल आगामी तिथि से अवगत कराया जाए।
उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग के निरीक्षकों की डियूटी नोडल अधिकारी के रूप में प्रत्येेक मंडी में लगाई गई है । ये सभी नोडल अधिकारी मण्डी की प्रतिदिन की गतिविधियों का नियमानुसार संचालन सुनिश्चित करते हुए शाम को प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। समस्त कृषको से लाए गए चना, मसूर, सरसो में छन्ना लगाकर खरीदी की जाए। उन्होंने जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को गेहॅू एवं चना, मसूर, सरसों के परिवहन का कार्य त्वरित गति से करने के निर्देश देते हुए प्रतिदिन लगाए जा रहे ट्रकों की जानकारी भी देने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बी.एस. परिहार, सहायक आयुक्त सहकारिता, उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग श्री रविन्द्र मोदी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैक , सचिव कृषि उपज मंडी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री जगदीश पारासर, जिला प्रबंधक संघ, वेयर हाउसिंग लाॅ0 कार्पो0 लि0 सहित संबंधित अधिकारी तथा सभी मण्डियों के नोडल अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment