जिगनी खदान से सात ट्रक एवं चांदीपाटी-सुनहरा से एक-एक एलएनटी मशीन पकडी गयी
पन्ना 16 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन पर तहसीलदार अजयगढ़ श्री राजेन्द्र मिश्रा द्वारा 16 अप्रैल को केन नदी पर अवैध उत्खनन एवं अवैध परिवहन पर प्रभावी रोकथाम के लिए योजना बनाकर कार्यवाही की गयी। इस संबंध में जानकारी देते हुए तहसीलदार अजयगढ़ ने बताया कि प्रातः 5 बजे अपने अधीनस्थ अमले के साथ अवैध उत्खनन एवं परिवहन मार्गो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अवैध जिगनी खदान से 7 ट्रक वापस आते हुए पाए गए, जिन्हें पकड लिया गया है। इसी प्रकार चांदीपाटी एवं सुनहरा रेत खदान से एक-एक एलएनटी मशीन पकडी गयी हैं। आकस्मिक निरीक्षण अभियान के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजयगढ़ एवं थाना प्रभारी अजयगढ़ सहित पुलिस बल मौजूद रहा। अवैध उत्खनन, परिवहन पर निरंतर कार्यवाही जारी है। अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर आगामी समय में भी कार्यवाही की जाएगी।
समाचार क्रमांक 145-1063
समाचार क्रमांक 145-1063
Comments
Post a Comment