मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण आज

मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण आज
जिला स्तरीय किसान सम्मेलन एवं सभी कृषि उपज मंडियों में भी होगा प्रसारण
पन्ना 15 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि 16 अप्रैल 2018 को पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय एक दिवसीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दोपहर 1 बजे से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। मुख्यमंत्रीजी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण जिले की सभी कृषि उपज मण्डियों में भी देखने की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय किसान सम्मेन चार चरणों में सम्पन्न होगा। प्रथम सत्र कृषक पंजीयन से प्रातः 10 बजे प्रारंभ हो जाएगा। द्वितीय चरण प्रातः 11 से 12 बजे तक रहेगा जिसमें किसान भाइयों के लिए तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया है। इस चरण में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसान भाईयों को आय दोगुनी किये जाने के रोडमैप एवं तकनीकी जानकारी दी जायेगी । साथ ही कृषक कल्याणकारी विभिन्न योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी जायेगी। तृतीय चरण दोपहर 12 से 1 बजे तक होगा, जिसमें अतिथियों का आगमन, कलेक्टर पन्ना का उद्बोधन, मुख्य अतिथि एवं सम्मानीय जनप्रतिनिधियेां का उद्बोधन होगा। चतुर्थ चरण दोपहर 1 बजे प्रारंभ होगा जिसमें प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिसके बाद उपसंचालक कृषि द्वारा आभार प्रर्दशन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के किसान भाईयों से अपील करते हुए कहा है कि इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होकर अधिक से अधिक लाभ उठाएं। साथ ही किन्हीं कारणों से जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल न हो सकने वाले किसान भाई अपने नजदीकी मण्डी पहुंच कर मुख्यमंत्रीजी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण अवश्य सुने और किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाएं।

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति