कृषि विज्ञान मेला/प्रदर्शनी कार्यक्रम आज से
पन्ना 13 मार्च 18/आत्मा गवर्निंग बोर्ड पन्ना ने बताया है कि कृषि विज्ञान मेला/प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन 14 से 16 मार्च तक प्रातः 11.30 बजे से शासकीय पाॅलीटेक्निक ग्राउण्ड पन्ना में किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत श्री रविराज सिंह यादव करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा करेंगे। शिविष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण श्री महेन्द्र प्रताप सिंह यादव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत माधवेन्द्र सिंह, अध्यक्ष मण्डी समिति पन्ना श्रीमती मीना पाण्डेय, सदस्य जिला योजना समिति पन्ना श्री सतानन्द गौतम, अध्यक्ष जनपद पंचायत पन्ना श्रीमती शोभा सिंह तथा सभापति कृ.स्था.स.जि.पं. पन्ना श्री प्रहलाद सिंह लोधी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकारबन्धुओं, गणमान्य नागरिकों से कृषि विज्ञान मेला/ प्रदर्शनी कार्यक्रम में 14 मार्च को प्रातः 11.30 बजे से शासकीय पाॅलीटेक्निक ग्राउण्ड पन्ना में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
समाचार क्रमांक 108-694
उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकारबन्धुओं, गणमान्य नागरिकों से कृषि विज्ञान मेला/ प्रदर्शनी कार्यक्रम में 14 मार्च को प्रातः 11.30 बजे से शासकीय पाॅलीटेक्निक ग्राउण्ड पन्ना में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
समाचार क्रमांक 108-694
Comments
Post a Comment