मंत्री सुश्री महदेले ने 24 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता
पन्ना 13 मार्च 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 24 जरूरतमंदों को उपचार के लिए एक लाख 14 हजार रूपये की सहायता राशि दी गयी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि आगरा मोहल्ला निवासी राकेश सेन, पन्नालाल साहू, कोठीटोला दिया निवासी जयपाल सिंह लोधी, धाम मोहल्ला निवासी प्रीति शर्मा, आयुश शर्मा, बेनीसागर की भवानी बाई, ग्राम जरधोवा के साधू प्रसाद शिवहरे, ग्राम मोहनपुरवा की प्रीति कुशवाहा, टिकुरिया के आदित्य शिवहरे, मोहननिवास कुंजवन के रूप सिंह यादव, ग्राम मडला के ओमप्रकाश शिवहरे, ग्राम रनवाहा के रामदास लूनिया, खेजरा मंदिर के शुभव पाराशर तथा कटरा की तरन्नुम को 5-5 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। इसी प्रकार बडा बाजार की सरिता महदेले, रानीबाग के राजेश कुमार खरे, पुराना पन्ना निवासी इन्दुदेवी खरे, रानीबाग निवासी किरण खरे, बीहर सरबरिया निवासी रामकली पटेल, कल्लू प्रसाद पटेल, ग्राम कोहनी की सावित्री सिंगरौल, टिकुरिया के आदित्य शिवहरे तथा पुष्पेन्द्र अहिरवार को 4-4 हजार रूपये एवं बेनीसागर निवासी विनोद कुमार रैकवार को 8 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
समाचार क्रमांक 101-687
समाचार क्रमांक 101-687
Comments
Post a Comment