राष्ट्रीय फायलेरिया दिवस आज निःशुल्क खिलायी जाएगी फायलेरिया रोधी दवा दो वर्ष से छोटे बच्चे, अतिवृद्ध, गंभीर रूप से बीमार एवं गर्भवती माताएं न करें दवा सेवन

पन्ना 13 मार्च 18/मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष राष्ट्रीय फायलेरिया दिवस का आयोजन 14 मार्च 2018 को किया जाना हैं। दिनांक 14 मार्च से 15 एवं 16 मार्च तक पन्ना जिले के निवासियों को स्वास्थ्य एवं स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर निःशुल्क फायलेरिया, (हाथीपांव एवं हाइड्रोसिल) रोधी दवा का सेवन कराया जाएगा। यह दवा 2 वर्ष से छोटे बच्चों, अतिवृद्ध, गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों और गर्भवती माताआंे को नही देना है। शेष सभी को भोजन के बाद एक गिलास पानी साथ इस दवा का सेवन करना है।

    इस संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी श्री हरिमोहन रावत ने बताया है कि फायलेरिया रोधी दवा डी.ई.सी. एवं एलवेण्डाजाॅल का सेवन करने के पश्चात् यदि बुखार या सिरदर्द जैसे लक्षण प्रकट हो सकते हैं। इससे घबराने की आवश्यकता नही है। ऐसी स्थिति में नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से अथवा जिला स्तर पर दूरभाष क्र. 07732-250105 पर संपर्क कर सकते हैं। इस दवा के सेवन से हल्का बुखार आना व्यक्ति के शरीर में फायलेरिया के क्रमि की मौजूदगी को दर्शाता है। यह फाइलेरिया क्रमि की जांच करने का सबसे आसान तरीका है। दवा का सेवन खाली पेट न करें। दो से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को डीईसी की 2 गोली एवं एलवेण्डाजाॅल की एक गोली का सेवन कराया जाना है। इसी तरह 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को डीईसी की 2 गोली एवं एलवेण्डाजाॅल की एक गोली का सेवन कराना है। जबकि 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए डीईसी की 3 गोली एवं एलवेण्डाजाॅल की एक गोली खिलाई जानी है।

    गंदे पानी में पैदा होने वाले संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से यह बीमारी फैलती है। जिसके लक्षण प्रकट होने में 4 माह से 9 वर्ष तक का समय लग सकता है।यदि पूरा समुदाय फायलेरिया रोधी दवा का वर्ष में एक बार एक साथ सेवन 5 से 8 वर्ष तक करें तो फायेलरिया बीमारी को समाज से दूर किया जा सकता है।

     कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि फायेलरिया रोधी दवा पूरी तरह निःशुल्क है। इसका सेवन अनिवार्य रूप से करें। साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करें और शरीर के किसी भी अंग में अचानक आने वाली सूजन एंव विकृति को रोकें।
समाचार क्रमांक 95-681

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति