एसएनसीयू वार्ड में 24 घण्टे चिकित्सकों द्वारा की जा रही देखभाल
पन्ना 13 मार्च 18/जिला चिकित्सालय पन्ना में संचालित एसएनसीयू वार्ड में 24 घण्टे पदस्थ चिकित्सकांे द्वारा मरीजों की देखभाल की जा रही है। इस वार्ड में अति गंभीर रूप से पीडित श्वसन अवरोध, सेप्सिस, अत्याधिक कम दिनों वाले एवं कम वजन वाले बच्चों को भर्ती किया जाता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक व्ही.एस. उपाध्याय से बताया कि विगत 3 माहों में नवजात शिशुओं की मृत्यु का प्रतिशत 19 फरवरी से 22 मार्च की अवधि में अपेक्षारत कम रहा है। जनवरी में यह 22 प्रतिशत, एक फरवरी से 19 फरवरी तक 30.35 प्रतिशत एवं 19 फरवरी से 12 मार्च तक 22 प्रतिशत दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि हडताल में रहने वाले संविदा कर्मचारियों की जगह नियमित कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाकर कार्य लिया जा रहा है। हडताल के कारण एसएनसीयू वार्ड का कार्य प्रभावित न हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर कार्य लेने से मृत्यु के प्रतिशत में कोई वृद्धि नही हुई है।
समाचार क्रमांक 97-683
समाचार क्रमांक 97-683

Comments
Post a Comment