एनआरसी में वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश

पन्ना 13 मार्च 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी/एनआरसी प्रभारी को एनआरसी में वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि जब तक एनआरसी में कार्यरत स्टाफ जैसे एफडी/एएनएम/केयर टेकर एवं कुक हडताल में रहते हैं तब तक यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस संबंध में एनआरसी में बच्चों की भर्ती कर चिकित्सकीय एवं पोषण संबंधी देखभाल के लिए सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को पूर्व में ही संभाग स्तर से प्रशिक्षित किया गया है। वैकल्पिक व्यवस्था के अनुसार केवल गंभीर रूप से बीमार अतिकुपोषित बच्चों को भर्ती कर तत्कालिक रूप से उपचारित कर उन्हें शीघ्र 108 एम्बुलेन्स से जिला चिकित्सालय रिफर करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यालय में पदस्थ एएनएम की ड्यिूटी एनआरसी में रहेगी। भोजन की व्यवस्था रेगुलर किचिन से की जाएगी। जबकि मुख्यालय में कार्यरत आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा एनआरसी में प्रतिदिन निगरानी रखने एवं बच्चों का रूटीन वजन लेने का कार्य किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 111-697

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति