मंत्री सुश्री महदेले ने 74 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

पन्ना 22 मार्च 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 74 जरूरतमंदों को उपचार के लिए 2 लाख 22 हजार रूपये की सहायता राशि दी गयी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम चतुरेपुरवा के सोहनलाल लोध, ग्राम माखनपुर के राजेश कुमार पटेल, रामरतन पटेल, रानीबाग के भानुप्रताप पटेल, ग्राम माखनपुर के रामकिशुन लोध, नरदहा के शिवप्रताप सिंह, रज्जन खटीक, धरमपुर के दयाराम, माखनपुर के देवनारायण लोध, ग्राम सलैया के रामविशाल रैकवार, माखनपुर की विमला देवी प्रजापति, रामजीपुर के मनवा लोध, ग्राम हरदी के मूलचन्द माली तथा ग्राम माखनपुर के कामला प्रसाद लोध को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।

    इसी प्रकार ग्राम नवस्ता के कंचन साहू, माखनपुर के शिवगोपाल पटेल, धरमपुर के मिहीलाल लोध, आगरा मोहल्ला पन्ना की संगीता साहू, बडा बाजार के सुमित शर्मा, जगात चैकी की पूजा वर्मा, आगरा के शिवम कुमार राय, हरिशंकर वंशकार, रानीगंज के अदनान उल्ला खान, आगरा के जावेन्द्र खरे, बेनीसागर के मलखान सिंह, नीरज यादव, धरमपुर के पुष्पेन्द्र पाल, आगरा के निखिल साहू, जगात चैकी के मंगल सिंह बागरी, पुराना पन्ना के अभिषेक कुमार वर्मा, टिकुरिया के सौरभ गुप्ता, धाम मोहल्ला के सत्यम शर्मा, सतीश कुमार बर्मन तथा आगरा के अर्पित रैकवार को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।

    धाम मोहल्ला के मुकेश कुमार कुशवाहा, आगरा के शिवम विश्वकर्मा, कटरा के शेख शकील सिद्दीकी, जितेन्द्र सोनी, पुलिस लाईन के पवन कुमार तिवारी, बेनीसागर के शिवार्थ सिंह बुन्देला, सोनू गुप्ता, आगरा के फिरोज खाॅ, मनीष रैकवार, टिकुरिया के सचिन अरजरिया, पुलिस लाईन के अमन गुप्ता, सिंहपुर निवासी नरगिस खान, नयागांव निवासी रानीबाई लोध, रामकेश लोध, कटरा के लल्लू राय, नयागांव निवासी चुनकी बाई लोध, सुनैना देवी, नारायणपुर के सुरेश कुमार तथा नयागांव के मंगल सिंह को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। नयागांव निवासी पूजा देवी साहू, मझगंवा निवासी सैना देवी, विमल लोध, माखनपुर निवासी सुदामा बाई लोध, छोटा प्रजापति, रोशनी पटेल, बहोरा लोध, हीरापुर निवासी मुन्नी बाई लोध, चन्दौरा की ममता पटेल, माखनपुर निवासी देवी लोध, विन्द्रावन यादव, नयागांव निवासी तुलसी बाई लोध, श्यामपति लोध, खोरा निवासी रनिया लोध, नर्मदा बाई, विद्या देवी लोध, नयागांव निवासी रेखा देवी लोध, गंगिया बाई लोध, टिकुरिया पन्ना के जयकरण शिवहरे तथा माखनपुर के लक्ष्मी प्रसाद लोध को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
समाचार क्रमांक 221-807

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति