प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के प्रचार-प्रसार के लिए 21 मार्च को जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन आईपीडीपी भवन पन्ना में आयोजित किया गया। कार्यशाला में जिले के प्रिंट और इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधि, महिला एवं बाल विकास विभाग सहायक संचालक विकाश गुप्ता एवं समस्त परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यशाला में श्री राजपूत द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की विस्तृत जानकारी दी और जिले में योजना की प्रगति से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले का योजना की लक्ष्य प्राप्ति में संभाग में द्वितीय स्थान है। श्री गुप्ता ने योजना का पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया एवं योजना के क्रियान्वयन में पत्रकार बन्धुओं से सहयोग की अपील की।
समाचार क्रमांक 219-805

Comments
Post a Comment