ड्रिप सिंचाई से कम पानी में हो रही फसल की अधिक पैदावार
पन्ना 22 मार्च 18/कृषि को लाभ का धन्धा बनाने के लिए शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनमें से एक उद्यानिकी विभाग अन्तर्गत संचालित ड्रिप सिंचाई योजना है। ड्रिप (टपक) सिंचाई पद्धति द्वारा खेती करने पर कम पानी में भी फसल की अधिक पैदावार प्राप्त की जा सकती है। खेती के लिए जल बहुत ही महत्वपूर्ण है। खेतों एवं बाग बगीचों में सीधे पानी लगाने याने सतही सिंचाई विधि से बहुमूल्य पानी का 60 प्रतिशत भाग किसी न किसी कारण से बरबाद हो जाता है। वही टपक सिंचाई को अपनाने से उत्पादन में डेढ गुना वृद्धि होने के साथ-साथ 70 प्रतिशत पानी की बचत भी होती है। इस पद्धति से सिंचाई करने से पानी केवल पौधों की जड़ों में ही पहुंचता है। मेड नालियां बनाने की आवश्यकता नही होती। पानी की बचत के साथ-साथ श्रम एवं पैसों की बचत भी होती है। खतपरवार की समस्या भी नही होती। उबड-खबड भूमि में भी पौधों की सिंचाई आसानी से की जा सकती है। जिले के अनेक किसान भाई इस पद्धति को अपनाकर पहले से अधिक आय प्राप्त कर रहे हैं।
ऐसे ही कृषक श्री अजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मुराछ विकासखण्ड पन्ना बताते हैं कि उन्होंने अपनी जमीन के 2 हेक्टेयर में वर्ष 2014-15 में उद्यान विभाग की फल क्षेत्र विस्तार योजना के तहत आम का बगीचा लगवाया था। जिसमें उन्होंने आम की विभिन्न किस्मों जैसे दशहरी, सुंदरजा, आम्रपाली एवं लंगड़ा आमों के पेड़ लगाए थे। लगाए गए सभी पेड जीवित हैं। अब पेड़ काफी बडे हो गए हैं और अच्छे फलन की ओर हैं। इसके अलावा कृषक अजेन्द्र ने 0.50 हेक्टेयर में केला टिशू कल्चर एवं 0.30 हेक्टेयर में पपीते की अन्तवर्तीय खेती की हैै। इन्होंने वर्ष 2017-18 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पर ड्राॅप, मोर क्राॅप) अन्तर्गत उद्यानिकी विभाग से ड्रिप लगवाकर अपने आम के बगीचों और केले एवं पपीते के पौधों की सिंचाई कर रहे हैं। कम पानी में भी पौधों का अच्छा विकास हुआ है। इससे उन्हें आम के साथ-साथ पपीते और केले के अच्छे उत्पादन की उम्मीद है। कृषक श्री अजेन्द्र ने जिले के अन्य कृषक भाईयों से कहा है कि शासन द्वारा चलाई जा रही ड्रिप सिंचाई पद्धति का लाभ लेकर फसल उत्पादन बढाने के साथ-साथ अपनी आय भी बढाएं।
समाचार क्रमांक 212-798
ऐसे ही कृषक श्री अजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मुराछ विकासखण्ड पन्ना बताते हैं कि उन्होंने अपनी जमीन के 2 हेक्टेयर में वर्ष 2014-15 में उद्यान विभाग की फल क्षेत्र विस्तार योजना के तहत आम का बगीचा लगवाया था। जिसमें उन्होंने आम की विभिन्न किस्मों जैसे दशहरी, सुंदरजा, आम्रपाली एवं लंगड़ा आमों के पेड़ लगाए थे। लगाए गए सभी पेड जीवित हैं। अब पेड़ काफी बडे हो गए हैं और अच्छे फलन की ओर हैं। इसके अलावा कृषक अजेन्द्र ने 0.50 हेक्टेयर में केला टिशू कल्चर एवं 0.30 हेक्टेयर में पपीते की अन्तवर्तीय खेती की हैै। इन्होंने वर्ष 2017-18 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पर ड्राॅप, मोर क्राॅप) अन्तर्गत उद्यानिकी विभाग से ड्रिप लगवाकर अपने आम के बगीचों और केले एवं पपीते के पौधों की सिंचाई कर रहे हैं। कम पानी में भी पौधों का अच्छा विकास हुआ है। इससे उन्हें आम के साथ-साथ पपीते और केले के अच्छे उत्पादन की उम्मीद है। कृषक श्री अजेन्द्र ने जिले के अन्य कृषक भाईयों से कहा है कि शासन द्वारा चलाई जा रही ड्रिप सिंचाई पद्धति का लाभ लेकर फसल उत्पादन बढाने के साथ-साथ अपनी आय भी बढाएं।
समाचार क्रमांक 212-798
Comments
Post a Comment