प्राप्त आवंटन का समयसीमा में पूर्ण रूप से उपयोग करें-कलेक्टर
पन्ना 22 मार्च 18/जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को विभागीय बजट नियंत्रण अधिकारी द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के लिए आवंटन उपलब्ध कराए गए हैं। वित्तीय वर्ष 2017-18 समाप्ति की ओर है एवं कतिपय विभागों द्वारा उपलब्ध आवंटन का समय से उपयोग न करते हुए वित्तीय वर्ष के अन्त तक आहरण का कार्य करते हैं। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि कभी-कभी वित्तीय वर्ष के अन्त में शासन द्वारा आहरण पर रोक लगाने, सर्वर में आयी तकनीकी समस्या के कारण कई विभाग उपलब्ध बजट आवंटन का पूर्ण उपयोग नही कर पाते है तथा शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं में व्यय नही हो पाता है जिससे जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन में विलम्ब होता है। जिसके कारण वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की जाती है। उन्होंने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वित्तीय वर्ष 2017-17 में प्राप्त आवंटन का पूर्णरूप से उपयोग समय सीमा में करें। आहरण संवितरण अधिकारी अंतिम कार्य दिवस का इंतजार किए बिना देयक तैयार कर यथाशीघ्र अनिवार्य रूप से जिला कोषालय में प्रस्तुत कर दें ताकि जिला कोषालय द्वारा उन देयकों का नियमानुसार परीक्षण कर समय से भुगतान किया जा सके। समस्त आहरण संवितरण अधिकारी यह भी सुनिश्चित कर लेवे कि किन्ही भी परिस्थितियों में उपलब्ध आवंटन का नियमानुसार पूर्ण उपयोग हो यदि किसी आहरण संवितरण अधिकारी का आवंटन व्यपगत (लैप्स) होता है तो वे व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। यदि किसी मद में आवंटन उपलब्ध हो और आवश्यकता न हो तो उसका बजट नियंत्रण अधिकारी को समय से समर्पण की कार्यवाही पूर्ण करें। समय-समय पर ई-मेल की भी जांच करते रहे ताकि प्राप्त निर्देशानुसार कार्यवाही निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जा सके एवं की गयी कार्यवाही से भी ई-मेल के माध्यम से मुझे अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 216-802
Comments
Post a Comment