वन क्षेत्र से पत्थर परिवहन करते हुये ट्रैक्टर, ट्राली जप्त

पन्ना 22 मार्च 18/वन मण्डल उत्तर पन्ना के वन परिक्षेत्र विश्रामगंज के वन क्षेत्र से पत्थर का संग्रहण कर परिवहन करते हुये ट्रैक्टर, ट्राली को जप्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन मण्डल अधिकारी उत्तर वन मण्डल पन्ना नरेष सिंह यादव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की वन परिक्षेत्र विश्रामगंज की बीट आरामगंज में एक ट्रैक्टर द्वारा पत्थर का परिवहन किया जा रहा है, वन मण्डल अधिकारी उत्तर पन्ना ने उप वनमण्डलाधिकारी विश्रामगंज नरेन्द्र सिंह को मुखबिर की सूचना की जानकारी बताते हुये कार्यवाही के निर्देष दिये जिस पर नरेन्द्र सिंह ने वन परिक्षेत्राधिकारी विश्रामगंज मनोज सिंह बघेल, वन रक्षक मनोज पाण्डे, अमान सिंह, भागीलाल पटेल, प्रिंस सूत्रकार की टीम बनाकर कार्यवाही के लिए आरामगंज भेजा। मनोज सिंह द्वारा बताये गये स्थल पर पहुंच कर ट्रैक्टर की ट्राली में पत्थर भरते हुये ड्राईवर को पकड़ा मौके पर पावर ट्रैक ट्रैक्टर डच्.35।।3771 को जप्त किया गया।

     वाहन चालक चन्द्रपाल पिता राजाराम साहू निवासी तरौनी ने बताया की यह ट्रैक्टर ग्राम तरौनी निवासी लखनलाल तिवारी का है, ट्रैक्टर को भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत जप्त कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 44/22 दिनांक 21.03.2018 कायम किया गया मौके पर विवाद की स्थिति निर्मित होने पर परिक्षेत्राधिकारी द्वारा उप वन मण्डलाधिकारी विश्रामगंज को मौके की स्थिति से अवगत कराया गया जिस पर उप वन मण्डलाधिकारी विश्रामगंज ने वन परिक्षेत्र धरमपुर एवं वन परिक्षेत्र अजयगढ़ के स्टाफ को मौके पर भेजा जप्त ट्रैक्टर को बीट आरामगंज के कक्ष क्रमांक पी-334 से जगात डिपो पन्ना लाया गया।
समाचार क्रमांक 228-814

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति