बिजली की एक-एक यूनिट का हिसाब लेगा ’दक्षता मोबाइल एप’ दक्षता मोबाइल एप से ट्रांसफार्मर स्तर पर लाइन लांस की जाएगी गणना

पन्ना 17 फरवरी 18/कार्यपालन यंत्री म.प्र.वि. मंडल ओ.पी. सोनी ने बताया है कि मध्यप्रदेश क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा मीटर रीडिंग में पारदर्शिता लाने तथा ट्रांसफार्मर स्तर पर लाइन लांस की गणना करने कम्पनी द्वारा विकसित किया गया दक्षता मोबाइल एप बिजली तंत्र की सूक्ष्य जांच करने में कारगर साबित हो रहा है। दक्षता एप के माध्यम से मीटर रीडिंग के अलावा वितरण ट्रांसफार्मर की भी सूक्ष्य निगरानी की जा रही है। जिससे यह पता चल जाता है कि उस ट्रांसफार्मर से कितने यूनिट बिजली की आपूर्ति की गयी तथा कितने यूनिट का पैसा उपभोक्ताओं से मिला।

    उन्होेंने बताया कि कम्पनी के एमडी मुकेश चन्द्र गुप्ता ने कार्यपालन अभियंता स्तर से मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारियों को ट्रांसफार्मरों की जांच स्वयं करने की जबावदारी सौंपी है एमडी श्री गुप्ता ने निर्देशित किया था कि वरिष्ठ अधिकारी व्यक्तिगत रूप से दक्षता एप द्वारा चिन्हित किए गए ऐसे 4-4 ट्रांसफार्मरों से जुडे उपभोक्ताओं के परिसरों की सूक्ष्म जांच स्वयं करें जिनमें हानि का प्रतिशत 6 प्रतिशत से अधिक हो। कम्पनी की आईटी सेल द्वारा ऐसे ट्रांसफार्मरों की सूची भी उपलब्ध कराई गयी जिनमें वितरण हानियों का प्रतिशत सामान्य से अधिक दर्ज हुआ है। मैदानी क्षेत्र से मिल रही रिपोर्ट के अनुसार अभियंताओं को संबंधित ट्रांसफार्मरों में बिजली चोरी अथवा बिजली से संबंधित अनियमितताओं को पकडने में भारी सफलता मिल रही है।
   
    उन्होंने बताया कि किसी भी ट्रांसफार्मर के टीएंडडी लांस की गणना करने के लिए दक्षता एप के माध्यम से ट्रांसफार्मर में लगे मीटर की रीडिंग ली जाती है दक्षता एप एक रीडिंग एवं आडीटिंग टूल है इसलिए उस ट्रांसफार्मर की पूरी हिस्ट्री का पता चल जाता है कि उस ट्रांसफार्मर से पिछले महीनों में कितने यूनिट बिजली प्रदाय की गयी थी। कितने यूनिट की बिलिंग की गयी है। दक्षता एप की सफलता से भविष्य में एक ट्रांसफार्मर से चोरी हुई यूनिटों का खुलासा हो सकेगा तथा संबंधित अधिकारी से एक-एक यूनिट का हिसाब लिया जा सकेगा।
समाचार क्रमांक 158-438

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति