सलेहा में खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला सह लोक कल्याण शिविर आयोजित पात्र हितग्राही हुए लाभान्वित, मौके पर प्राप्त हुए 131 आवेदन अंतिम पंक्ति में खडे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही अन्त्योदय मेले का उद्देश्य है-विधायक श्री बागरी योजनाओं के लाभ से छूट गए हितग्राही अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनें, अपना हक पाने स्वयं आए आगे-श्री यादव

 पन्ना 17 फरवरी 18/ माह का पहला खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला सह लोक कल्याण शिविर जनपद पंचायत गुनौर के ग्राम सलेहा मंे आयोजित हुआ। शिविर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में प्रदर्शनी तथा स्टाॅल लगाए गए। अधिकारियों द्वारा विभागवार योजनाओं की विस्तृत जानकारी मेले में आयी आमजनता को दी गयी। मौके पर विभिन्न आवेदकों के आवेदन भी लिए गए। जिसमें कुल 131 आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों की पात्रता की जांच कर पात्र हितग्राहियों को आगामी दिनों में कार्यक्रम आयोजित कर लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय भजन मंडली द्वारा गीतों के माध्यम से आमजनता को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रोत्साहित किया गया।

    कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र सिंह बागरी विधायक गुनौर द्वारा माॅ सरस्वती एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री बागरी ने कहा कि गुनौर जनपद का सलेहा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य इलाका है। इसीलिए जनपद मुख्यालय के स्थान पर इसे अन्त्योदय मेला आयोजन के लिए चुना गया है। अंतिम पंक्ति में खडे व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाना और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोडना ही अन्त्योदय मेला आयोजन का उद्देश्य है। शासन द्वारा समाज के हर तबके, उम्र, वर्ग के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। शासन, प्रशासन, जनप्रतिनिधिगण एवं कर्मचारी इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। लेकिन किन्ही कारणों से शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों तक उनका लाभ नही पहुंच पाता है। ऐसे छूटे हुए हितग्राहियों को आज आयोजित लोक कल्याण शिविर के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक हितग्राहियों को पात्रता अनुरूप विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

    कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव ने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रशासनिक अमला अपना कार्य कर रहा है। लेकिन आमजन को भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। अपना हक लेने के लिए स्वयं आगे आएं। विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क कर योजनाओं की शर्तो एवं नियमों को समझने का प्रयास करें। उसके बाद योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करें। इससे अनावश्यक भटकना नही पडेगा। साथ ही उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि अधिकारी, कर्मचारियों को प्रेरित करें कि वे प्रायवेट संस्थाओं की तरह छूट गए पात्र हितग्राहियों से बार-बार सम्पर्क कर उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कहा कि शासन द्वारा लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभ दिलाते हुए उसे समाज की मुख्य धारा से जोडा जाए। शासकीय योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचे यही शासन की मंशा है। जिले के ग्रामीण अंचल के लोग इतने शिक्षित नही हैं ऐसे में मैदानी कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। इन लोगों को योजनाओं की बारीकियों को सरल शब्दों में समझाएं। उन्हें जागरूक कर योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। इसी उद्देश्य से समय-समय पर अन्त्योदय मेले आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने अधिकारी, कर्मचारियों को अन्त्योदय मेलों के आयोजन की समुचित पूर्व तैयारी एवं व्यापक प्रचार-प्रसार द्वारा अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए रणनीति में आवश्यक बदलाव करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा मेले के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में जनपद पंचायत गुनौर अध्यक्ष श्रीमती रेखा चैरसिया ने कहा कि निचले स्तर तक योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अधिकारी जनता का मित्र बनकर उनकी मदद करें। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता शर्मा ने कहा कि हितग्राहियों को वास्तविक लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए अधिकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं तथा हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करें। कार्यक्रम के अंत में जनपद पंचायत गुनौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री शिखा भलावी द्वारा सभी अतिथियों एंव आमजनता का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम, श्रीमती मीना मिश्रा, श्रीमती पूनम सपेरा, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर अभिषेक सिंह ठाकुर, श्री मदन पाण्डेय, श्रीकांत दीक्षित, श्रीमती शशिप्रभा अवस्थी, सलेहा सरपंच, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारबन्धु तथा बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।


शिविर में पात्र हितग्राही हुए लाभान्वित

अन्त्योदय मेला सह लोक कल्याण शिविर में मुख्य अतिथि द्वारा पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। जिसके अन्तर्गत कृष्णा तेजस्विनी महिला समूह नचने अन्तर्गत 60 हजार रूपये का रिवाल्विंग फण्ड का वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत लाडली लक्ष्मी योजना में सलेहा की कोशिका बानो, कु. गौरी, कु. माही, गंगा लक्ष्मी एवं प्रिया रैकवार, उद्योग विभाग के अन्तर्गत मानिकपुर के अनिल कुशवाहा, सलेहा के सुनील बिलौंहा, श्रीमती राम बाई तथा नीरज सोनी को लाभान्वित किया गया। पेंशन आवेदन में ग्राम घरवारा के हेतराम, श्रीमती मुन्नी बाई तथा पुरैना के रामजी मिश्रा, परिवार सहायता अन्तर्गत कटरा नयागांव की भूरी बाई, धरवारा के अनिल आदिवासी को लाभान्वित किया गया। शिविर में सलेहा के देशराज लोधी, किरणराजा परमार, असौनी के अजय कुमार वर्मा, कटरा के पुन्नीराजा एवं लवकुश को ट्रायसाइकिल एवं मुनगुंवा के छुटइयां चैधरी को वैशाखी वितरित की गयी। गंज के सिंभा कोल, सहीला आदिवासी, नचने की लालन बाई आदिवासी तथा गंज की पपीता को प्रधानमंत्री मंत्री आवास की स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
समाचार क्रमांक 155-435





Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति