मंडल परीक्षा 2018-संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर प्रेक्षक नियुक्त
पन्ना 17 फरवरी 18/हायर सेकेण्डरी/हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 2018 की परीक्षाएं क्रमशः 01 एवं 05 मार्च 2018 से प्रारंभ हो रही है। पन्ना जिले में 5 अतिसंवेदनशील एवं 3 संवेदनशील परीक्षा केन्द्र हैं। कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं के विधिवत संचालन हेतु इन केन्द्रों पर पे्रक्षकों की नियुक्ति की गयी है। इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र शा. उमावि. सुनवानीकला में सुश्री शिखा भलावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद गुनौर को प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी तरह अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र शा. उमावि. बोरी में श्री राकेश शुक्ला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद शाहनगर, शा. कन्या उमावि अजयगढ में श्री राजधर पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद अजयगढ, शा. बालक उमावि देवेन्द्रनगर में श्री दीपक अवस्थी जिला आबकारी अधिकारी एवं शा. मनहर कन्या उमावि पन्ना में श्री संतोष सिंह हीरा अधिकारी पन्ना को प्रेक्षकीय कार्य हेतु नियुक्त किया गया है।
इसी तरह संवेदनशील परीक्षा केन्द्र शा. उमावि. मोहन्द्रा में श्री सतीश सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी पवई, शा. उमावि सिमरिया में श्री आर.के. शर्मा महाप्रबंधक पीएमजीएसवाय-2 पन्ना एवं शा. उमावि खोरा में श्री सी.एन. गुप्ता महाप्रबंधक पीएमजीएसवाय-1 पन्ना को प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने सभी प्रेक्षकों को मंडल द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप कार्य एवं कर्तव्य निर्वहन के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 150-430
इसी तरह संवेदनशील परीक्षा केन्द्र शा. उमावि. मोहन्द्रा में श्री सतीश सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी पवई, शा. उमावि सिमरिया में श्री आर.के. शर्मा महाप्रबंधक पीएमजीएसवाय-2 पन्ना एवं शा. उमावि खोरा में श्री सी.एन. गुप्ता महाप्रबंधक पीएमजीएसवाय-1 पन्ना को प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने सभी प्रेक्षकों को मंडल द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप कार्य एवं कर्तव्य निर्वहन के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 150-430
Comments
Post a Comment