उपार्जन केन्द्रों पर गेंहू की खरीदी कार्य में अधिकारियों की ड्यिूटी लगी

पन्ना 17 फरवरी 18/जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया है कि जिले में रबी उपार्जन वर्ष 2018-19 में 26 मार्च से 26 मई 2018 तक उपार्जन केन्द्रों पर गंेहू की खरीदी का कार्य किया जाना है। कार्य नियमानुसार सम्पादित कराने के लिए अधिकारियों की ड्यिूटी लगाई गयी है। जो अपने-अपने क्षेत्र के संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/नोडल अधिकारी को वस्तुस्थिति से प्रति सप्ताह अवगत कराएंगे तथा सम्पूर्ण जिले के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी नोडल अधिकारी रहेंगे। अनुविभाग एवं जिला स्तर के नोडल अधिकारी वस्तुस्थिति से कार्यालय को अवगत कराएंगे। सभी उपार्जन केन्द्रों में संबंधित क्षेत्र अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नोडल अधिकारी रहेंगे। 

    उन्होंने बताया कि उपार्जन केन्द्र प्राथमिक सहकारी समिति पहाडीखेरा में उप संचालक कृषि पन्ना के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी के.के. चैबे एवं प्राथमिक सहकारी समिति बृजपुर में जल संसाधन विभाग पन्ना उपयंत्री रज्जू लाल लोधी की ड्यिूटी लगायी गयी है। इसी प्रकार प्राथमिक सहाकरी समिति जनकपुर लक्ष्मीपुर में उमा प्रसाद अवस्थी उपयंत्री जल संसाधन विभाग पन्ना, प्राथमिक सहकारी समिति तह. देवेन्द्रनगर में रमेश प्रसाद शर्मा उपयंत्री जल संसाधन विभाग पन्ना, प्राथमिक सहकारी समिति राजापुर में विनोद कुमार मिश्रा सहकारिता निरीक्षक आयुक्त सहकारिता विभाग पन्ना, बिरवाही में रामलखन शर्मा उपयंत्री जल संसाधन विभाग पन्ना, रैगढ़ में ए.के. पटैरिया उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना, अमानगंज में केशव प्रसाद नामदेव उपयंत्री जल संसाधन विभाग पन्ना तथा गुनौर में विष्णु दीक्षित सहकारिता निरीक्षक आयुक्त सहकारिता विभाग पन्ना की ड्यिूटी लगायी गयी है। 

    उन्होंने बताया कि प्राथमिक सहकारी समिति सलेहा में बी.एस. द्विवेदी उपयंत्री जल संसाधन विभाग पन्ना, प्राथमिक सहकारी समिति तह. पवई में संजय खरे उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना, प्राथमिक सहकारी समिति करही तह. पवई में अंजुल कुमार दोहरे उपयंत्री जल संसाधन विभाग पन्ना, सिमरिया में आनन्द त्रिपाठी उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना, रैयासांटा में के.के. सिंह उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना, शाहनगर में बी.पी. मिश्रा वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी उप संचालक कृषि पन्ना की ड्यिूटी लगायी गयी है। प्राथमिक सहकारी समिति बोरी में बृजभूषण चैबे उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई, रैपुरा में दीपेन्द्र सिंह कुशवाहा जल संसाधन संभाग पवई, बघवारकला में जी.पी. अहिरवार उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई, बगरौड में आर.एस. ठाकुर सहायक यंत्री लोक स्वा. यांत्रिकी विभाग पवई, अजयगढ में एम.एल. यादव उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना, धरमपुर में एन.के. खरे वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी उप संचालक कृषि पन्ना, जवाहर प्राथमिक स. समिति देवेन्द्रनगर में अनुपम शुक्ला उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना, विपणन सहकारी समिति गुनौर में मनोज रिछारिया उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना, विपणन सहकारी समिति तह. अजयगढ में ओम प्रकाश सोनकर उपयंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना, प्राथमिक सहकारी समिति बराछ में मुनेन्द्र कुमार गुप्ता अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन संभाग पन्ना, ककरहटी में अमोल सिंह यादव उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग पन्ना की ड्यिूटी लगयी गयी है। प्राथमिक सहकारी समिति कमताना में के.पी. नामदेव उपयंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना, द्वारी में नाथूराम भारती उपयंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना, कृष्णगढ में सुनील कुुमार अहिरवार उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई, मोहन्द्रा में रोशनलाल पटेल उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग पन्ना, पगरा में रईसुर रहमान खान उपयंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना, फतेहपुर मडवा में अनुप पाठक उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग पन्ना, झरकुआ में सुरेन्द्र कुमार खरे उपयंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना, बनहरी में डी.एस. मिश्रा उपयंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना, पिष्टा में विमल श्रीवास्तव उपयंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना की ड्यिूटी लगायी गयी है। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति महेबा में बी.एन. द्विवेदी उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना, प्राथमिक सहकारी समिति बिसानी में रमेश कुमार आर्य उपयंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना पवई, सुनवालीकला में एच.डी. शर्मा उपयंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना, मुडवारी में आर.बी. अहिरवार उपयंत्री जल संसाधन संभाग पवई, नानाजी विपणन सहकारी समिति पवई में सुनील कुर्मी उपयंत्री जल संसाधन संभाग पन्ना तथा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मलघन में समीम खान उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग पन्ना की ड्यिूटी लगायी गयी है। 

    उन्होंने कहा है कि समस्त अधिकारी इस बात का ध्यान रखेंगे कि समिति प्रबंधक द्वारा किसानों से किसी भी प्रकार पैसों की मांग न की जाए। उपार्जन केन्द्रों पर कृषकांे के लिए छाया एवं पानी की व्यवस्था करना। कृषकों से क्रय अनुसार धान की खरीदी का कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। ड्यिूटी में तैनात अधिकारी उपार्जन केन्द्रों पर उपलब्ध निरीक्षण पंजी में प्रतिदिन वस्तुस्थिति की टीप दर्ज करेंगे। धान की गुणवत्ता का निरीक्षण करते हुए धान का उठाव नियत समय पर कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि उपार्जन केन्द्रों पर धान का अधिक स्टाक उपलब्ध न रहे। राज्य नागरिक आपूर्ति के जिला प्रबंधक उपार्जन केन्द्रों का सतत निरीक्षण करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
समाचार क्रमांक 149-429

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति