शौर्या दल के सदस्यों को तेजस्विनी प्रबंधन इकाई द्वारा कराया गया भ्रमण
पन्ना 17 फरवरी 18/तेजस्विनी ग्रामीण महिला सषक्तिकरण कार्यक्रम जिला पन्ना द्वारा 15 फरवरी को पवई में 365 सदस्यों का एक्सपोजर विजिट कराया गया, जो कि 20 फरवरी 2018 तक जारी रहेगा। इसी श्रृंखला में 16 फरवरी को सदस्यों का एक्सपोजर विजिट पन्ना में कराया गया। इस दौरान शौर्या दल के सदस्यों को जिला तेजस्विनी प्रबन्धन इकाई द्वारा अस्पताल, न्यायालय, पुलिस थाने एवं वन स्टाप सेन्टर का भ्रमण कराया गया। सदस्यों में इस एक्सपोजर के दौरान उपरोक्तानुसार शासकीय कार्यालयों में होने वाले कामकाज का निरीक्षण किया गया। शासकीय योजनाओं का ग्रामीण जनता तक लाभ पहुंचाने सम्बन्धी सभी आवष्यक नियम एवं मार्गदर्षन सदस्यों को शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बहुत ही सरलता से दिया गया।
शौर्या दल का उन्मुखीकरण कर महिलाओं/बालिकाओं के विरूद्ध होने वाली हिंसा, अपराध आदि घटनाओं में परस्पर सामाजिक सहभागिता से कमी लायी जा सकेगी। इसके अलावा प्रदेष सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक सषक्तिकरण का मार्ग प्रषस्त होगा। षिषु लिंगानुपात के अन्तर को कम करने हेतु समाज में जागरूकता आएगी। महिलाओं/बालिकाओं के विरूद्ध होने वाली हिंसा में कमी लाने के लिए महिलाओं को सषक्तिकरण किया गया। शौया दल के 2095 सदस्यों को 15 फरवरी से एक्सपोजर विजिट निरन्तर कराया जा रहा है। इससे महिलाओं में शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए अपने-अपने ग्रामों के ग्रामवासियों को लाभान्वित करने में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान करेंगे। साथ ही भ्रमण कार्यक्रम से पुलिस थाना, न्यायालय के प्रति ग्रामीणजनों में होने वाली झिझक एवं डर को दूर किया जाकर अस्पताल, पुलिस थाना, न्यायालय से समन्वय बनाते हुए अपराध को रोकने एवं पीड़ित की मदद करने में तत्पर रहेंगे।
जिला कार्यालय से जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डाॅ0 संजीव सिंह, श्री विजय द्विवेदी, अति. जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, श्री रमाषंकर शर्मा मूल्न्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक सहित महासंघों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 151-431
शौर्या दल का उन्मुखीकरण कर महिलाओं/बालिकाओं के विरूद्ध होने वाली हिंसा, अपराध आदि घटनाओं में परस्पर सामाजिक सहभागिता से कमी लायी जा सकेगी। इसके अलावा प्रदेष सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक सषक्तिकरण का मार्ग प्रषस्त होगा। षिषु लिंगानुपात के अन्तर को कम करने हेतु समाज में जागरूकता आएगी। महिलाओं/बालिकाओं के विरूद्ध होने वाली हिंसा में कमी लाने के लिए महिलाओं को सषक्तिकरण किया गया। शौया दल के 2095 सदस्यों को 15 फरवरी से एक्सपोजर विजिट निरन्तर कराया जा रहा है। इससे महिलाओं में शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए अपने-अपने ग्रामों के ग्रामवासियों को लाभान्वित करने में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान करेंगे। साथ ही भ्रमण कार्यक्रम से पुलिस थाना, न्यायालय के प्रति ग्रामीणजनों में होने वाली झिझक एवं डर को दूर किया जाकर अस्पताल, पुलिस थाना, न्यायालय से समन्वय बनाते हुए अपराध को रोकने एवं पीड़ित की मदद करने में तत्पर रहेंगे।
जिला कार्यालय से जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डाॅ0 संजीव सिंह, श्री विजय द्विवेदी, अति. जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, श्री रमाषंकर शर्मा मूल्न्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक सहित महासंघों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 151-431
Comments
Post a Comment