जिले के 9 केन्द्रों में होगी राज्य लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा

पन्ना 15 फरवरी 18/मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2018 दिनांक 18 फरवरी को आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 2 सत्रों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए पन्ना जिले में कुल 9 केन्द्र बनाए गए हैं। कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों में सहायक काॅर्डीनेटर नियुक्त कर दिए गए हैं।

    यह परीक्षा शासकीय मनहर कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल पन्ना, शा. आर.पी.-2 स्कूल पन्ना, शा. छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय (कला संकाय) पन्ना, शा. छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय (विज्ञान संकाय) जगात चैकी पन्ना, शा. आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना, महारानी दुर्गा राज्य लक्ष्मी हायर सेकेण्डरी स्कूल पन्ना, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल अजयगढ चैक पन्ना, लिस्यु आनन्द हायर सेकेण्डरी स्कूल पन्ना तथा नेशनल पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल सिविल लाईन पन्ना में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 2 सत्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा केन्द्रों में प्रातः 9 बजे उपस्थिति दर्ज करानी होगी। राज्य लोेक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश दिया जा सकेगा।
समाचार क्रमांक 131-411

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति