जिला जेल में लगेंगे उद्योग
पन्ना 15 फरवरी 18/उप अधीक्षक जिला जेल पन्ना ने बताया कि जिला जेल में वर्ष 2017-18 में सिलाई उद्योग, कारपेन्ट्री उद्योग एवं फेब्रीकेशन उद्योग लगाए जाएंगे। जिसके लिए आवश्यक उपकरण एवं कच्चे माल की खरीदी की जाना है। जिसके आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी को प्रातः 12 बजे तक है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 9 बजे से 1.30 बजे के बीच 18 फरवरी तक जिला जेल पन्ना में सम्पर्क किया जा सकता है।
समाचार क्रमांक 133-413
समाचार क्रमांक 133-413

Comments
Post a Comment