अनुपयोगी शासकीय वाहनों की होगी नीलामी
पन्ना 15 फरवरी 18/कलेक्टर कार्यालय पन्ना अन्तर्गत अनुपयोगी घोषित शासकीय वाहनों की नीलामी ’जहां है जैसा है’ की स्थिति में खुली नीलामी के माध्यम किया जाना है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि कलेक्ट्रेट परिसर पन्ना में खडे वाहन एमपी 02 एए 2002 एम्बेस्डर कार वाहन का मेक वर्ष 2002, एमपी. 02-5303 मार्शल जीप मेक वर्ष 2000, एमपी. 02 आरडी 3505 महिन्द्रा जीप मेक वर्ष 2002, एमपी. 02 आरडी 3506 बोलेरो जीप मेक वर्ष 2007 तथा एमपी. 02 एव्ही 5083 मेजर जीप मेक वर्ष 2008 को खुली नीलामी में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि अनुपयोगी वाहनों का निवर्तन हेतु 28 फरवरी 2018 को अपरांह एक बजे तक कार्यालय कलेक्टर पन्ना की नजारत शाखा में आप स्वयं अथवा अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से अमानत राशि 10 हजार रूपये जमा करने के पश्चात ही बोली में सम्मिलित हो सकेगा। प्रत्येक वाहन हेतु पृथक-पृथक बोली अनिवार्य होगी। प्रत्येक वाहन हेतु 10 हजार रूपये का किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा जारी बैंक ड्राफ्ट/बैंकर्स चैक के माध्यम से कलेक्टर पन्ना के नाम से देय होगा। खुली नीलामी की विस्तृत शर्ते एवं अन्य जानकारी कलेक्टर कार्यालय की नजारत शाखा में कार्यालयीन समय मंे उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।
समाचार क्रमांक 128-408
उन्होंने बताया कि अनुपयोगी वाहनों का निवर्तन हेतु 28 फरवरी 2018 को अपरांह एक बजे तक कार्यालय कलेक्टर पन्ना की नजारत शाखा में आप स्वयं अथवा अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से अमानत राशि 10 हजार रूपये जमा करने के पश्चात ही बोली में सम्मिलित हो सकेगा। प्रत्येक वाहन हेतु पृथक-पृथक बोली अनिवार्य होगी। प्रत्येक वाहन हेतु 10 हजार रूपये का किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा जारी बैंक ड्राफ्ट/बैंकर्स चैक के माध्यम से कलेक्टर पन्ना के नाम से देय होगा। खुली नीलामी की विस्तृत शर्ते एवं अन्य जानकारी कलेक्टर कार्यालय की नजारत शाखा में कार्यालयीन समय मंे उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।
समाचार क्रमांक 128-408
Comments
Post a Comment