ग्राम पंचायतों में रिक्त उचित मूल्य दुकानों की स्थापना

पन्ना 15 फरवरी 18/जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले की ग्राम पंचायतों में रिक्त उचित मूल्य दुकानों की स्थापना की जानी है। यह दुकानें पात्र संस्थाओं को संचालन के लिए दी जाएंगी। पन्ना अनुभाग में रंजोरपुरवा, सुनहरा, पुरूषोत्तमपुर एवं गहरा, गुनौर अनुभाग में ककरहटा, अजयगढ अनुभाग में मोहाना, बिल्हा तथा शाहनगर अनुभाग में जुगरवारा ग्राम पंचायत में उचित मूल्य दुकान स्थापित की जानी है। उन्होंने यह भी बताया कि मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 10 की उप धारा 1 के अन्तर्गत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी, महिला स्व-सहायता समूह तथा संयुक्त वन प्रबंधन समिति उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन कर सकती हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 27 फरवरी 2018 तक एमएफएसए पोर्टल पर आॅनलाईन आवेदन किए जा सकते हैं। जिला मुख्यालय के नगरीय क्षेत्र में दुकान आवंटन का अधिकार जिला आपूर्ति अधिकारी को एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी को दुकाने आवंटित करने का अधिकार है।
समाचार क्रमांक 134-414

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति