महिला स्वास्थ्य शिविर के आयोजन संबंधी बैठक सम्पन्न

पन्ना 15 फरवरी 18/जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में महिला स्वास्थ्य शिविर संबंधी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डॉ. एल.के. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. प्रदीप गुप्ता जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. ज्ञानेश मिश्र जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर, धमेन्द्र बागरी एम एण्ड ई अधिकारी मनीष विश्वकर्मा आर आई डाटा मैनेजर सहित समस्त ब्लाक के बीपीएम एवं सेक्टर सुपरवाईजर उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर श्री खत्री ने ब्लाक स्तर से उपस्थित कर्मचारियों एवं सेक्टर सुपरवाईजर को निर्देशित किया कि महिला स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के पूर्व समस्त ग्रामों में चिन्हित आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित कर उन्हें महिलाओं की बीमारी का चिन्हाकन कर उनकी सूची तैयार करें। जिससे महिला स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के समय बीमार एवं समस्या ग्रस्त महिलाओं को उनकी आवश्यकता अनुसार ईलाज मुहैया करवाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ग्राम स्तर पर आशा, एएनएम द्वारा सूची तैयार कर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जमा की जाएगी।

    उन्होंने कहा है कि जिन ग्राम पंचायतों के द्वारा अपने ग्राम का शत प्रतिशत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा चुका है उन ग्रामों का पुरस्कार योजना का लाभ दिलाने के लिए समस्त दस्तावेज का ग्राम स्तर पर पुनः परीक्षण करवा लिया जाए। साथ ही इस हेतु जनपद सीईओ से चर्चा कर एक बैठक का आयोजन करे। बैठक में एडीईओ या एसीईओ को अवश्य बुलाए। डॉ. तिवारी द्वारा समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया गया की यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाएगी तो कार्यवाही के लिए कलेक्टर को नाम प्रस्तावित किया जाएगा।

    बैठक में श्रीमती ज्योति मंडलोई कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा समस्त ब्लाक के सेक्टर सुपरवाईजर को जानकारी देते हुए बताया कि आप सभी लोगों को दिनांक 19 फरवरी तक आशा एवं एनम, आँगनवाडी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर उनसे दिनांक 24 तक ग्राम का सर्वे कर लाईन लिस्ट तैयार कराएं। जिससे दिनांक 8 मार्च से आयोजित 30 अप्रैल तक ग्राम स्तरीय महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 5 मई से 15 मई तक ब्लाक एवं जिला स्तरीय महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर के अन्तर्गत 13 से 19 वर्ष की किशोरियों एवं सभी गर्भवती महिलाओं एवं अन्य गंभीर बिमारियों से ग्रसित महिलाओं का चिन्हाकन ईलाज हेतु किया जाना है। मुख्य तौर पर किशोरियों में रक्तालापता, माहवारी की समस्या, महिलाओं में उच्च रक्तचाप, एनेमिया, हाई रिस्क, इलेक्टिवसीजर, डायबिटीज, स्तन कैंसर, सवाईकल कैंसर, बाझपन अन्य स्त्री रोग सम्बन्धी समस्या को चिन्हित कर सूची तैयार करना है।
समाचार क्रमांक 126-406

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति